देश में महिलाओं के लिए सरकार आए दिन कोई बड़ा कदम उठा रही है. इस वक्त महिला किसानों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawala Scheme) के तहत महिला किसानों को फ्री एलपीजी (Free LPG) कनेक्शन दिया जा रहा है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री एलपीजी कनेक्शन पाने के लिए इच्छुक महिलाओं सरकार की कुछ शर्तों को भी मानना होगा. इस स्कीम के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपये का भुगतान किया जाता है. वहीं, गैस स्टोव खरीदने और गैस सिलेंडर रिफिल करने के लिए भी सरकार उन्हें लोन मुहैया करा रही है. जो ब्याज मुक्त होगा.
इसलिए हुई इस योजना की शुरुआत
बता दें कि इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन पूरी तरह महिला के नाम पर होता है. जिसका सारा खर्च सरकार उठाती है. पीएम उज्ज्वला स्कीम को मई, 2016 में शुरू की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य गरीब महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन मुहैया कराना था. बता दें कि गैस कनेक्शन के अभाव में गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाली महिलाओं को लकड़ी व कोयला के जरिए भोजन पकाना पड़ता था. जिससे निकले धुएं से अनेकों बीमारियां हो सकती थीं. इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है. इस योजना से भारी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें- ज्वार में लगने वाले प्रमुख रोग और इसके नियंत्रण का तरीका
Free LPG कनेक्शन के लिए ध्यान में रखें यह बात
फ्री में एलपीजी कनेक्शन उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो भारत की नागरिक होंगी.
आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए
महिला का बीपीएल परिवार से होना अनिवार्य है, इसके अलावा उनके नाम पर कोई भी दूसरा एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए
इससे अधिक जानकारी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
पंचायत प्रधान या नगर पालिका चेयरमैन की तरफ से जारी बीपीएल प्रमाण पत्र अनिवार्य
एक फोटो
जाति प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
बीपीएल राशन कार्ड
परिवार में जितने भी लोग हैं, उनका आधार नंबर
बैंक डिटेल
Share your comments