भारत सरकार लोगों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को इंश्योरेंस कवर ( Insurance Cover) दिया जाता है. इस इंश्योरेंस कवर के जरिए अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिजनों को वित्तीय सहायता के तौर पर इंश्योरेंस राशि दी जाती है.
मगर अब बात आती है कि कुछ लोग स्कीम का फायदा तो लेते हैं, लेकिन उस स्कीम से मिलने वाले इंश्योरेंस कवर के बारे में कम जानकारी रखते हैं. तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आज हम ऐसी सरकारी स्कीम्स के बारे बताने जा रहे हैं, जो अच्छा इंश्योरेंस कवर देती हैं.
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PM Jan-Dhan Yojana)
जन धन योजना के तहत खाता शून्य न्यूनतम शेष राशि के साथ खोले जा सकते हैं. इसके अलावा जब आपका बैंक में खाता (PMJDY) खोला जाता है, तो आपको 1 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर (Accidental Insurance Cover) मिलता है. जनधन स्कीम के तहत खुले बैंक खाते के साथ मिले रूपे डेबिट कार्ड पर 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana)
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में खाता धारक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो जाती है, तो उसकी मौत के बाद परिवार वालों को 2 लाख रुपये तक का कवर नॉमिनी दिया जाता है. यह स्कीम (PMJJBY) का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 50 साल तक की होनी चाहिए.
इस खबर को भी पढें - Top 10 Government Scheme: सरकार की मुख्य 10 योजनाएं, जिनसे मिलेगी बीमा, लोन, पेंशन और मुफ्त इलाज की सुविधा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Prime Minister Suraksha Bima Yojana) में मात्र 12 रुपये सालाना प्रीमियम भरने पर खाता धारक को एक्सीडेंटल डेथ या पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख रुपये का कवर की सुविधा दी जाती है.
एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection)
अगर आप रसोई गैस कनेक्शन लेते हैं, तो इसके साथ भी आपको इंश्योरेंस कवर मिलता है. जिसमें 50 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जाता है. बता दें कि यह इंश्योरेंस एलपीजी सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के चलते दुर्भाग्यवश हादसे की स्थिति में आर्थिक मदद के तौर पर दी जाती है.
Share your comments