1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PMFBY: फसल बीमा प्रीमियम की रकम अब खुद भी जान सकते है किसान, पढ़िये पूरी जानकारी

अब हर किसान के हाथ में स्मार्टफोन आ गया है. इसके चलते वह अब अपना डेटा खुद भी देख और संभाल सकते हैं, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपने प्रीमियम रकम का कैसे पता लगा सकते हैं.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया
Smart Farmer
Smart Farmer

सरकार किसानों के लिए ऐसी कई योजनाएं (Government Schemes) लाती है, जो उनको आर्थिक (Economic) तौर पर मदद पहुंचा सकें. ऐसे में किसान समय के साथ-साथ जागरूक भी होते जा रहे हैं.  अब हर किसान के हाथ में स्मार्टफोन (Smartphone) आ गया है. इसके चलते वह अब अपना डेटा खुद भी देख और संभाल सकते हैं, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Fasal Bima Yojana) में अपने प्रीमियम रकम (Premium amount) का कैसे पता लगा सकते हैं.

कैसे जानें फसल बीमा प्रीमियम रकम (How to know crop insurance premium amount)

किसान अब PMFBY का क्रॉप इंश्योरेंस कैलकुलेशन (Crop insurance calculation) चंद मिनटों में अपने फ़ोन में ही देख सकते हैं. आइये अब आपको बताते हैं  प्रीमियम रकम जानने का तरीका:

  • आप सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट यानि https://pmfby.gov.in/ पर विजिट करें.

  • फिर वहां इश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर नाम से एक कॉलम मिलेगा उसे क्लिक करें.

  • इसके बाद सीजन, साल, योजना, राज्य, जिला और फसल की जानकारी को भरें और फिर सबमिट बटन क्लिक करें.

  • इसके बाद आपका प्रीमियम और क्लेम में मिलने वाली रकम आपके सामने आ जाएगी.

  • इस तरह किसान चंद मिनटों में बड़ी आसान तरीके से ही अपना प्रीमियम जान सकते हैं.

इंश्योरेंस प्रीमियम क्या होता है? (What is Insurance Premium?)

प्रीमियम एक राशि है, जो बीमाकर्ता द्वारा अपने जोखिम को कवर करने के लिए उसी के द्वारा समय-समय पर भुगतान की जाती है. आसान शब्दों में बात करें तो जोखिम को उठाने के लिए बीमाकर्ता एक राशि लेता है जिसे प्रीमियम कहा जाता है. इसका भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक या एकल प्रीमियम में किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलेगा फसल का मुआवजा

फसल बीमा योजना की जरुरत क्यों? (Why the need for PMFBY?)

दरअसल, खेती किसानों की आजीविका होती है. देश के काफी किसान खेती पर ही निर्भर हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों की फसलों की बर्बादी हो जाती है. इससे किसानों को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गयी थी जिसमें सरकार किसानों को प्राकृतिक आपदाओं की वजह से बर्बाद हो चुकी फसलों पर मुआवजा देने का काम करती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत योजना के तहत सरकार धान, मक्का, बाजरा, कपास जैसी खरीफ की फसलों का बीमा करवाने की सुविधा प्रदान करती है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (Process To Apply In Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

बता दें कि रबी फसलों का इंश्योरेंस करवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. किसानों को अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए पीएम फसल बीमा योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/   पर जाकर आवेदन करना होता है.

English Summary: PMFBY: Farmers can now know the amount of crop insurance premium, read full information Published on: 08 December 2021, 03:37 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News