किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को साधने के लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार किसानों के लिए की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्रों को खरीदने के साथ-साथ खाद,बीज और कीटनाशक खरीदने के लिए भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है.
रबी सीजन की शुरुआत हो रही है. सीजन में अधिक पैदावार के लिए कृषि मंत्रालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सरकार ने निर्णय लिया है कि इस बार किसानों को भारी सब्सिडी पर बीज दिए जाएंगे. बिहार सरकार रबी सीजन के बीजों पर 90% का अनुदान देगी. योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य कृषि विभाग ने किसानों से आवेदन मांगे हैं. राज्य के किसान बीज अनुदान योजना के तहत आवेदन कर बहुत ही कम कीमत पर रबी फसलों के बीज प्राप्त कर सकते हैं.
कृषि जागरण पर आज हम योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी, आवेदन प्रक्रिया और योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दे रहे हैं. इससे किसानों को योजना के लिए आवेदन करने में आसानी होगी. बीज अनुदान योजना के तहत बिहार के किसान दलहन और तिलहन फसलों के बीजों की खरीद पर सब्सिडी के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
लाभ उठाने के लिए इस तिथि तक कर लें आवेदन
गेहूं समेत अन्य रबी फसलों के बीज जैसे सरसों, जौं, चना, मसूर, मटर गोभी, गाजर आदि की खरीद पर किसान अनुदान का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए 15 अक्टूबर की मध्यरात्री तक आवेदन किया जा सकता है. किसानों को रबी फसलों के प्रमाणित और बेहतर बीज कम दामों में उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है. बीजों का वितरण बिहार सरकार के राज्य बीज निगम के माध्यम से किया जाएगा.
किसानों को घर बैठे मिलेगा सब्सिडी पर बीज
बिहार राज्य बीज निगम की ओर से किसानों को बीज की होम डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करते समय होम डिलीवरी का ऑप्शन चुनना होगा. इसके लिए किसानों को गेहूं के बीज पर 2 रुपए प्रति किलोग्राम और अन्य बीजों पर 5 रुपये प्रति किलोग्राम का अतिरिक्त शुल्क भुगतान करना आवश्यक होगा.
किसान ऐसे करें आवेदन
किसानों को सब्सिडी पर बीज खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए राज्य के किसान बीज अनुदान आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की बात करें तो आवेदन करने के लिए किसानों के पास आधार नंबर,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,बैंक खाता या पासबुक की फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर आवश्यक है.
झारखंड के किसानों को मुफ्त में मिलेगा बीज
राज्य सरकार किसानों को सूखे हालातों में निपटने के लिए चना और सरसों के मुफ्त बीज उपलब्ध कराएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य कृषि निदेशक निशा उरांव ने बताया है कि बीज अनुदान योजना के तहत किसानों को रबी सीजन में चना और सरसों के बीज मुफ्त दिए जाएंगे. वहीं गेहूं और मसूर के बीजों पर 90% सब्सिडी दी जाएगी.
Share your comments