केंद्र सरकार की सोलर पंप योजना (Solar Pump Scheme) किसानों की बिजली संबंधित सभी जरूरतों को एक साथ पूरा कर सकती है. इसमें किसानों सिर्फ 10 प्रतिशत अंशदान देकर अपनी जरूरत के अनुसार सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने का प्रबंध कर सकते हैं. इसी बीच किसानों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है.
एग्री इंफ्रा फंड से सोलर पंप लगाने को मिली मंजूरी
किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) के लिए सस्ती दरों पर लोन मिल सकेगा. सरकार ने सोलर पंप (Solar Pump) के लिए एग्री इंफ्रा फंड का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. बता दें कि मौजूदा समय में सरकार के पास 1 लाख करोड़ रुपए का एग्री इंफ्रा फंड है. किसानों को एग्री इंफ्रा फंड (Agriculture Funds) से सस्ता लोन मिल पाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपए के एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से सोलर पंप लगाने को मंजूरी दी है. इसके जरिए सरकार 3 प्रतिशत सस्ती दरों पर लोन देती है. इसके तहत किसानों को 7 साल के लिए लोन मिलता है. सरकार ने साल 2022 तक खेतों में 17.50 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य तय किया है.
क्या लाभ मिलेगा
-
सोलर प्लांट और कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र लगाने के लिए सरल तरीके से लोन मिल जाएगा.
-
जिन जिलों में बैंक प्राथमिकता श्रेणी के लोन कम बंट रहे थे, उन जिलों में बैंकों को ज्यादा तरज़ीह देनी होगी.
-
किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सस्ती दरों पर लोन भी मिलेगा.
-
किसान अपनी भूमि पर सोलर पैनल लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं.
-
किसानों को सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होता है.
-
केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी की राशि देती है.
-
छोटे और सीमांत किसानों को अधिक लोन उपलब्ध कराया जा सकेगा.
Share your comments