केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत हर लाभार्थी को 6 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है.
बता दें कि अभी तक केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में कुल 7 किस्तें सीधे खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब किसानों को पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त (PM Kisan Yojana 8th installment) का इंतजार है. आइए आपको बताते हैं कि पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त (PM Kisan Yojana 8th installment ) कब तक भेजी जाएगी.
कब मिलेगी आठवीं किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त (PM Kisan Yojana 8th installment ) मार्च के अंत तक जारी की जा सकती है.
3 किस्तों में मिलता है पैसा
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की राशि किसानों को 3 किस्तों में भेजी जाती है. हर किस्त में 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं. इस योजना के तहत अप्रैल-जुलाई के बीच पहली किस्त भेजी जाती है, तो वहीं अगस्त से नवंबर महीने के बीच दूसरी और दिसंबर से मार्च के बीच तीसरी किस्त भेजी जाती है.
लाभार्थी घर बैठे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
-
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
-
यहां अब राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प आएगा.
-
इसके बाद ‘Beneficiary Status' के विकल्प पर क्लिक करें.
-
अब एक नया पेज खुलकर सामने आएगा.
-
अब एक नए पेज पर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प का चुनाव करें.
-
ध्यान दें कि इन तीन नंबरों के जरिए चेक किया जा सकता है कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं.
-
अब आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए.
-
इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करिए.
-
इस पर क्लिक करते ही सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी.
-
इसके साथ ही 8वीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी.
Share your comments