1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

मोबाइल से किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका

केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई अहम योजनाएं चला रखी हैं. इन योजनाओं की मदद से किसानों के लिए खेती करना कापी आसान हो गया है. इन योजनाओं में किसान क्रेडिट कार्ड भी शामिल है. केंद्र सरकार द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाता है. इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से भी जोड़ दिया गया है. बता दें कि इस कार्ड की मदद से किसानों को खेती संबंधी लोन मुहैया कराया जाता है, जो कि 3 से 4 प्रतिशत की दर पर उपलब्ध होता है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य

केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई अहम योजनाएं चला रखी हैं. इन योजनाओं की मदद से किसानों के लिए खेती करना कापी आसान हो गया है. इन योजनाओं में किसान क्रेडिट कार्ड भी शामिल है. केंद्र सरकार द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाता है. इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से भी जोड़ दिया गया है. बता दें कि इस कार्ड की मदद से किसानों को खेती संबंधी लोन मुहैया कराया जाता है, जो कि 3 से 4 प्रतिशत की दर पर उपलब्ध होता है. खास बात है कि इय योजना के तहत 1.6 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी मिल जाता है. इसके लिए किसानों को बस कुछ ज़रूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है. इनकी मदद से किसान बैंक में जमा आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा किसान ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है. यहां तक की किसान घर बैठे अपने मोबाइल से भी किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें: Kisan Credit Card: खेती से जुड़ा सस्ता लोन लेने के लिए कई जगह से बनवा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड, इतने साल की मिलेगी वैधता

मोबाइल की मदद से बनाएं किसान क्रेडिट कार्ड

  • सबसे पहले किसानों को मोबाइल के ब्राउजर को खोलना होगा.

  • इसके बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट https://eseva.csccloud.in/KCC/Default.aspx पर जाना होगा.

  • यहां आपको ‘APPLY NEW KCC’ पर जाना होगा.

  • अब CSC ID और Password पूछा जाएगा, जिसको भरने के बाद एकबार फिर ‘APPLY NEW KCC’ पर क्लिक करना पड़ेगा.

  • इसके बाद आपको ‘Aadhaar’ नंबर भरना पड़ेगा. ध्यान दें कि यहां उसी आवेदक का नंबर दर्ज करें, जिसका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना जुड़ा हो.

  • आधार नंबर भरते ही आपके सामने PM Kisan Financial Detail संबंधी जानकारी एक फॉर्म के साथ खुलकर सामने आ जाएगी.

  • यहां आपको ‘Issue of fresh KCC’ पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद Loan Amount और Beneficiary Mobile Number भरना पड़ेगा.

  • इसके साथ ही गांव का नाम खसरा नंबर आदि की जानकारी भरनी होगी.

  • इसको भरने के बाद ‘Submit Details’ पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलकर आएगा, इसमें आपको पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा. इसको सीएससी आईडी के बैलेंस से Submit करना होगा.

  • इस तरह आपका किसान क्रेडिट कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.

 ये खबर भी पढ़ें: राज्य सरकार कामधेनु डेयरी योजना के तहत डेयरी लगाने के लिए देगी 90 प्रतिशत तक लोन, जानें शर्तें और आवेदन की प्रक्रिया

English Summary: Easy way to make Kisan Credit Card from mobile Published on: 04 June 2020, 04:28 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News