1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Agri Drone Scheme: इन राज्यों के किसानों को दी जा रही ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग और 5 लाख रुपए की राशि,आप भी उठाएं लाभ

कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृषि ड्रोन योजना चला रही है,जिसके तहत किसानों को 40 से लेकर 100 फीसद तक की सब्सिडी दी जा रही है. देश के 10 राज्यों में किसानों को ड्रोन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

निशा थापा
निशा थापा
यहां पर दी जा रही है ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग
यहां पर दी जा रही है ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग

भारत में टेक्नोलॉजी का विस्तारिकरण किया जा रहा है, जिसके लिए देश में 5जी सर्विसेस भी लॉंच कर दी गई है. अब ऐसे में हमारा कृषि क्षेत्र कैसे पीछे रह सकता है. कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए सरकार ने ड्रोन योजना चलाई है, जिससे किसानों को सहायता मिल पाए. ड्रोन के माध्यम से खेतों में खाद, फर्ट्रिलाइजर का छिड़काव किया जाता है. इसले अवाला खेतों में बीजों का छिड़काव व पौधों को पानी भी दिया जाता है. सरकार की इस ड्रोन योजना के तहत किसानों को ड्रोन की खरीद पर 50 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक की छूट दी जाती है. साथ ही आप सरकार की ड्रोन योजना के तहत ट्रेनिंग लेकर ड्रोन पायलट भी बन सकते हैं.

इन राज्यों में दी जा रही ड्रोन की ट्रेंनिंग

सरकार ने अपने कृषि बजट में ड्रोन को रोजमर्रा के कामों की तरह चलाने की हिदायत दी थी तथा कृषि और पंचायती राज विभाग द्वारा कृषि ड्रोन को मंजूरी भी दे दी गई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर जनरल और सिविल एविएशन द्वारा भी देश के 10 राज्यों में ड्रोन उड़ाने को लेकर मंजूरी मिल चुकी है. जिन राज्यों में ट्रेनिंग दी जा रही है उसके नाम हैं -उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, हरियाणा के गुरुग्राम और बहादुरगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना के सिकंदराबाद और हैदराबाद, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, हिमाचल प्रदेश के शाहपुर, गुजरात के अहमदाबाद, कर्नाटक के ​बेंगलुरु, तमिलनाडु के चेन्नई और झारखंड के जमशेदपुर.

कैसे लें कृषि ड्रोन ट्रेनिंग

आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी ने आम जन का काम बहुत ही आसान बना दिया है. इसका जीता जागता उदाहरण हमारा स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन के माध्यम से हम बस एक क्लिक करते हैं और संदेश, पैसे व कई अन्य कार्य चंद सेकेंड में पूरे कर सकते हैं. इसी सूची में अब कृषि ड्रोन को भी सम्मिलित किया जा रहा है. किसान ड्रोन खरीदने से पहले अपने राज्य के ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र में अपनी ट्रेनिंग की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आपको डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण करवाना होगा. ड्रोन से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय  में संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि ड्रोन पायलट ट्रेनिंग पूरी होने बाद एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिससे आप खुद के ड्रोन पायलट का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यहां पढ़िए देश की टॉप कृषि ड्रोन कंपनियों की संपूर्ण जानकारी

ड्रोन की खरीद पर सरकार दे रही सब्सिडी

  • कृषि क्षेत्र में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को ड्रोन की खरीदी पर सब्सिडी दे रही है. जिसके तहत किसानों को कृषि प्रशिक्षण केंद्र व कृषि विश्वविद्यालय से ड्रोन की खरीदी पर 100 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है.

  • इसके अलावा किसान उत्पादक संगठन (FPO) को कृषि ड्रोन की खरीदी पर 75 फीसदी की छूद दी जाती है.

  • एससी-एसटी व महिला किसानों को ड्रोन की खरीद पर 50 फीसदी की छूट मिलती है.

  • सामान्य वर्ग के किसानों को 40 फीसदी की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जा रही है.

English Summary: Drone flying training being given to the farmers of these states and an amount of Rs 5 lakh Published on: 13 December 2022, 12:31 IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News