
छत्तीसगढ़ में अब प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत पक्का मकान बना चुके लाभार्थियों को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. राज्य सरकार ने हाल ही में बजट में मुख्यमंत्री गृहप्रवेश सम्मान योजना (Mukhyamantri Griha Pravesh Samman Yojana) की घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत अब मकान निर्माण पूरा करने के बाद गृह प्रवेश करने पर पात्र हितग्राहियों को अलग से सम्मान राशि दी जाएगी. इसका उद्देश्य लोगों को समय पर घर निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीबों को पक्का मकान मिल सके.
मकान बनते ही मिलेगी 32,850 रुपए
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना मकान पूरा कर लिया है और गृह प्रवेश कर चुके हैं, उन्हें सरकार की ओर से 32,850 रुपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह राशि लाभार्थी आधारित निर्माण योजना के तहत दी जाएगी, जिससे जरूरतमंद लोगों को और राहत मिलेगी.
पीएम आवास में अब मिलेगा 2.82 लाख रुपए का लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से 1.50 लाख रुपए और राज्य सरकार की ओर से 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है. अब मुख्यमंत्री गृहप्रवेश सम्मान योजना से मिलने वाली अतिरिक्त राशि से कुल सहायता 2.82 लाख रुपए हो जाएगी. हालांकि, मकान की लागत यदि अधिक आती है, तो शेष राशि हितग्राही को स्वयं वहन करनी होगी.
पूरे छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में लागू होगी योजना
इस योजना को राज्य के सभी 192 नगरीय निकायों में लागू किया गया है. इससे पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की पहचान और मकान निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकेगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना को मजबूती देने के लिए 8,500 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया गया है.
क्यों शुरू की गई यह योजना?
राज्य सरकार के मुताबिक कई स्थानों पर यह देखने में आया है कि लाभार्थियों ने आवास योजना की पहली किस्त लेने के बाद मकान निर्माण अधूरा छोड़ दिया. ऐसे में सरकार का उद्देश्य है कि जिन लोगों को वाकई मकान की जरूरत है, उन्हें योजना का पूर्ण लाभ मिले और वे समय पर अपना मकान बना सकें. यही वजह है कि अब गृह प्रवेश करने पर एक सम्मान राशि देने का निर्णय लिया गया है, जिससे लोग तेजी से निर्माण कार्य पूरा करें.
पीएम आवास योजना के अन्य लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को तीन किस्तों में कुल 2.50 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है. इसके साथ ही:
- शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12,000 रुपए दिए जाते हैं.
- मनरेगा योजना के तहत स्वयं मकान बनाने वाले लाभार्थियों को 95 दिन तक मजदूरी प्रदान की जाती है. छत्तीसगढ़ में यह दर 243 रुपए प्रतिदिन है.
- उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाता है.
Share your comments