1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PKVY: खेती का यह तरीका अपनाया, तो 50000 रुपये सीधे किसान के खाते में जाएंगे

रासायनिक खेती से प्राकृतिक खेती की ओर किसानों को लाने के लिए केंद्र सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है, जिसमें ‘परंपरागत कृषि विकास योजना’ भी शामिल है. इस योजना के तहत किसानों को सहायता राशि दी जाती है.

देवेश शर्मा
देवेश शर्मा
central government gives subsidy for organic farming
central government gives subsidy for organic farming

भारत में लम्बे समय से रासायनिक उर्वरकों के उपयोग के कारण मिट्टी की गुणवत्ता लगातार गिरावट आ रही है और धीरे-धीरे मिट्टी अपना सार खो रही है. इन सब कारणों से किसानों को उनकी जमीन में कम उपज मिल रही है जिसके चलते केंद्र सरकार ने जैविक खेती को बढ़ावा देने कई योजनाएं लागू की हैं, जिनमें ‘परंपरागत कृषि विकास योजना’ अहम है. इसका उद्देश्य  किसानों को रासायनिक मुक्त खेती की ओर ले जाना है.

जैविक खेती से होने वाले लाभ

जैविक खेती दुनिया का भविष्य है. आने वाले समय में सभी देशों को जैविक खेती की ओर मुड़ना पड़ेगा, क्योंकि दुनिया में लगातार इतनी ज्यादा बीमारियां बढ़ती जा रही हैं. जैविक खेती से होने वाले लाभ के बारे में अगर हम बात करें, तो स्वास्थ्य से लेकर आय तक सभी प्रकार के फायदे हैं.

इस योजना का उद्देशय

भारत सरकार की यह योजना 2016 में शुरु की गई थी. इस योजना का उद्देश्य किसानों को अनुदान देना है. इस योजना के तहत किसानों को 50,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा. जिसमें पहले साल में  31000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे, ताकि किसान जैविक खाद, जैविक कीटनाशक और अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की व्यवस्था कर सकें और बचे 8800  अगले 2 वर्षों में दिया जाता है, जिसका उपयोग किसान प्रसंस्करण, पैकेजिंग, कटाई सहित विपणन के लिए करते हैं.

ये भी पढ़ें: PM Kusum Yojana में किसानों को सोलर पंप लगवाने पर मिलेगी 60% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता को भारत का निवासी होना जरुरी है.

  • आवेदन कर्ता किसान होना आवश्यक है.

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

  • आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय और आयु का प्रमाण, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट आकार का फोटो होना जरुरी है.

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pgsindia-ncof.gov.in पर जाएं.

English Summary: central government gives subsidy for organic farming Published on: 30 August 2022, 05:57 IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News