Drone Technology: किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं. ताकि वह अपनी आय को बढ़ा सके. इसी क्रम में बिहार सरकार ने हाल ही में किसानों की लागत को कम करने के उद्देश्य से एक पहल शुरू की है, जिसके तहत किसान सरलता से खेतों में खाद और कीटनाशकों का छिड़काव कर पाएंगे. राज्य सरकार की तरफ से बिहार के 38 जिलों के 53400 एकड़ में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव होगा. ऐसे में आइए सरकार की इस पहल के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
इन उर्वरकों का होगा ड्रोन से छिड़काव
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार के द्वारा खेतों में ड्रोन के माध्यम से एनपीके (NPK), कनसोटिया, नैनो यूरिया/Nano Urea, नैनो डीएपी/Nano DAP व सूक्ष्म तत्वों समेत अन्य उर्वरकों का छिड़काव किया जाएगा. किसानों को इस सुविधा को पाने के लिए पहले कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना होगा.
इतने रुपये तक मिलेगा अनुदान
सरकार के द्वारा किसानों को प्रति एकड़ करीब 20 रुपये तक का अनुदान देंगी. ऐसे में किसानों को सरकार से 10 एकड़ तक ड्रोन छिड़काव के लिए अनुदान दिया जाएगा. बता दें कि इस कार्य के लिए किसानों को सरकार की तरफ से ड्रोन उपलब्ध करवाएंगे जाएंगे. इसके लिए सरकार राज्य स्तर पर एक एजेंसी का चयन करेंगी, जोकि किसानों की मांग के अनुसार उनके खेतों में उर्वरक का घोल बनाकर छिड़काव करने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें: यह सरकार छत पर बागवानी के लिए दे रही 75% की सब्सिडी, ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
इन जिलों में किया जाएगा ड्रोन से छिड़काव
राज्य सरकार के द्वारा बिहार में सबसे पहले जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय और किशनगंज जिलों के करीब सात सौ एकड़ में कीटनाशक को छिड़काव ड्रोन से किया जाएगा. इसके बाद नालंदा, समस्तीपुर व सारण में दो-दो हजार, मधुबनी में 21 सौ, भोजपुर, नवादा, गोपालगंज और पूर्णिया में 14-14 सौ एकड़, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, बांका और सुपौल में 11-11 सौ, पूर्वी चंपारण में 27 सौ और मधेपुरा जिलों में करीब 13 सौ एकड़ खेतों में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा.
Share your comments