बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को सशक्त बनाने के लिए एक पहल शुरू की है, जिसके तहत किसान उन्नत तकनीक की मदद से खेती कर सकते हैं. खासतौर पर किसान बेमौसम सब्जियों और फलों की खेती कर सकते हैं. दरअसल, राज्य सरकार की तरफ से किसानों को उच्च तकनीक बागवानी योजना के अंतर्गत पॉलीहाउस और शेड नेट से खेती करने के लिए करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है.
बता दें कि राज्य के किसानों को उच्च तकनीक बागवानी योजना के तहत पॉलीहाउस लगाने के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत 935 रुपये और शेड नेट के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई 710 रुपये पर करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त होगी. आइए सरकार की इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने पर मिलेगी इतनी सुविधा
बिहार कृषि विभाग की उच्च तकनीक बागवानी योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को पॉलीहाउस लगवाने के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत 935 रुपये पर 50 % तक अनुदान प्राप्त होगा. इसके अलावा शेड नेट लगवाने के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई 710 रुपये पर 50 तक अनुदान दिया जाएगा.
पॉलीहाउस के फायदे
- फसलों को तेज धूप, ठंडी और हवाएं जैसी प्राकृतिक विपदाओं से सुरक्षित रखना.
- फसलों की वृद्धि और उत्पादन बेहतर होता है, जिससे किसानों को अधिक लाभ होता है.
- कीटों का नियंत्रण में आसानी होती है, जिससे कम कीटनाशक का उपयोग होता है.
- ड्रिप इरिगेशन जैसी तकनीकों का उपयोग कर पानी की बचत.
- पॉलीहाउस में ऑफ-सीजन सब्जियां और फूल उगाना आसान होता है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होती है.
- पॉलीहाउस में तापमान और नमी का स्तर नियंत्रित कर फसलों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सकता है.
शेड नेट के फायदे
- शेड नेट सूरज की अत्यधिक गर्मी और यूवी किरणों से पौधों को सुरक्षित रखने में मदद करता है.
- शेड नेट की वजह से मिट्टी की नमी लंबे समय तक बनी रहती है, जिससे पौधों की वृद्धि में मदद मिलती है.
- नमी संरक्षण से सिंचाई की आवश्यकता कम हो जाती है.
- फसलों को सही मात्रा में प्रकाश और तापमान मिलने से उत्पादन बढ़ता है.
- शेड नेट फसलों को कीट और पक्षियों से बचाने में मदद मिलती है.
- इसका उपयोग विभिन्न प्रकार की फसलों और पौधों में किया जा सकता है, जैसे- नर्सरी पौधों, फूलों, सब्जियों और औषधीय पौधे आदि.
योजना के लिए ऐसे करें आवेदन?
- अगर आप भी बिहार सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए किसानों को बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करना होगा.
- इसके बाद उन्हें उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए Online Portal पर जाना होगा.
- फिर उच्च तकनीक बागवानी योजना के लिए आवेदन का ऑप्शन पर क्लिक कर नियम और शर्तें को पढ़कर आगे बढ़ना होगा.
- इसके बाद आपके समक्ष योजना का आवेदन पत्र खुल जाएगा.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को विस्तार से दर्ज कर सबमिट कर देना है.
Share your comments