1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Bihar Bakri Palan Yojana: बिहार में बकरी पालकों को मिलेगी 60% सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन

अगर आप बिहार के निवासी हैं और बकरी पालकर लाखों का मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है. राज्य सरकार बिहार के लोगों को बकरी पालने के लिए 60% तक की सब्सिडी देती है. इसका लाभ कैसे लेना है, आइये इस लेख में जानते हैं.

अनामिका प्रीतम
अनामिका प्रीतम
Bihar Bakri Palan Yojana
Bihar Bakri Palan Yojana

आज के समय में बकरी पालन का बिजनेस एक सौदे का मुनाफा साबित हो रहा है. यही वजह है कि किसानों की बिजनेस में पहली पसंद बकरी पालन बनता जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार बकरी फार्म ओपन करने के लिए बकरी पालन योजना (Bihar Bakri Palan Yojana) के तहत सब्सिडी देती है. तो चलिए जानते हैं बकरी पालन लोन योजना (Bakri Palan Loan Yojana) की पूरी जानकारी-

60 प्रतिशत तक का अनुदान देती है बिहार सरकार

अगर आप बिहार के निवासी हैं और बकरी फार्म खोलने की सोच रहे हैं तो बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा चलाई जा रही बकरी पालन योजना (Bihar Bakri Palan Yojana) आपके लिए ही है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. सरकार द्वारा इस योजना के तहत 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: Goat Farming: कैसे करें बकरी पालन की शुरुआत

Bihar Bakri Palan Yojana के लाभ

योजना के तहत 60 प्रतिशत सब्सिडी अनुसूचित जाती या जनजाती के आवेदकों को और सामान्य जाती के आवेदकों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है.

20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा होने पर ही बिहार सरकार गोट फॉर्म के लिए सब्सिडी देती है.

आवेदकों को 2.45 लाख रूपये तक की सब्सिडी

5 साल तक बकरी फार्म चलाने के लिए सब्सिडी

योजना का मुख्य उद्देश्य

राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करना

प्रदेश भर में बकरी पालन के बिजनेस को बढ़ाना 

बकरी पालकों के आय को दोगुना करना

उन्नत नस्ल के बकरे पर बकरी की उपलब्धता को सुनिश्चित करना

कैसे करें इसके लिए आवेदन?

राज्य का जो भी व्यक्ति बकरी पालन कर रोजगार पाना चाहता हैं वो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है.

ये रहा इसका डायरेक्टर लिंक- animal2018.ahdbihar.in

English Summary: Bihar Bakri Palan Yojana 2022 Published on: 24 May 2022, 05:56 IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News