1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

धनिया-मेथी की खेती पर यह राज्य सरकार दे रही 50% सब्सिडी, ऐसे उठाएं सुविधा का लाभ

Beej Masale Yojana: बिहार सरकार, उद्यान निदेशालय कृषि विभाग के द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर व छोटे किसानों को सशक्त बनाने के लिए बीज मसाला योजना 2024-25 के तहत सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है. यह सुविधा धनिया-मेथी की खेती पर 50% सहायतानुदान है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
धनिया-मेथी की खेती पर मिल रही 50% सब्सिडी, सांकेतिक तस्वीर
धनिया-मेथी की खेती पर मिल रही 50% सब्सिडी, सांकेतिक तस्वीर

Beej Masale Yojana 2024-25: किसानों की मदद के लिए केंद्रीय सरकार के साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर कई तरह की स्कीम चलाती रहती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने राज्य के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद के लिए बीज मसाले योजना 2024-25/ Beej Masale Yojana 2024-25 शुरू की है. इस योजना के तहत  सरकार धनिया-मेथी की खेती/Coriander-Fenugreek Cultivation करने वाले किसानों को सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है.

बीज मसाले योजना 2024-25 के तहत बिहार सरकार किसानों को करीब 50 प्रतिशत तक सहायतानुदान दे रही है. ऐसे में आइए इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...

धनिया-मेथी की खेती पर मिल रही 50% सब्सिडी

राज्य में धनिया-मेथी की पैदावार बढ़ाने के लिए और किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए बिहार सरकार, कृषि विभाग धनिया-मेथी की खेती करने पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. सरकार की तरफ से यह अनुदान करीब प्रति हेक्टेयर 30,000 रुपये तक की यूनिट लागत पर दिया जा रहा है.

धनिया-मेथी की खेती पर ऐसे मिलेगी सब्सिडी?

  • अगर आप भी बिहार राज्य के किसान है और अपने खेत में धनिया-मेथी की खेती करते हैं, तो यह स्कीम आपके लिए अच्छी विकल्प है. इस सुविधा का लाभ पाने के लिए आपको उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट  पर विजिट करना होगा.
  • जहां आपके योजना के विकल्प पर क्लिक कर बीज मसाले योजना/ Beej Masale Yojana पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको योजना के लिए सबसे रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर तुरंत आपके समक्ष आवेदन पत्र की लिंक खुल जाएगी.
  • आप चाहे तो इस सुविधा का लाभ पाने के लिए अपने नजदीकी कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस राज्य में मछली पालन पर मिल रही 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ

नोट :  अगर आप मसाले फसलों की खेती करते हैं और इससे सालाना 10 लाख से अधिक की कमाई कर रहे हैं, तो कृषि जागरण आपके लिए MFOI (Millionaire Farmer of India Awards) 2024 अवार्ड लेकर आया है. यह अवार्ड उन किसानों को पहचानने और सम्मानित करने के लिए है जो अपनी मेहनत और नवीन तकनीकों का उपयोग करके कृषि में उच्चतम स्तर की सफलता प्राप्त कर रहे हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर विजिट करें.

English Summary: Beej Masale Yojana under 50 percent subsidy on coriander-fenugreek cultivation Published on: 28 October 2024, 04:22 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News