Subsidy on Goat Rearing: बकरी पालन के लिए जल्द करें आवेदन, मिल रहा है 60% अनुदान

Subsidy on Goat Rearing
अगर आप पशुपालन करने के बारे में सोच रहें हैं तो आप बकरी पालन की शुरुआत कर सकते हैं. यह मुनाफे का व्यवसाय है. बकरी पालन (Goat rearing ) करने से सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके लिए बाजार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो जाता है. जिससे बाजार की कोई समस्या नहीं रहती है. इसी के मद्देनजर बिहार सरकार, राज्य में Goat Rearing को बढ़ावा देने के लिए ‘समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना’ के तहत सब्सिडी मुहैया करवा रही हैं. यह योजना वित्तीय वर्ष 2020 – 21 के लिए है.
क्या है ‘समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना’?
‘समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना’ के तहत राज्य के सभी वर्ग के लोगों को बकरी पालन करने हेतु सब्सिडी (Goat Rearing Subsidy) मिलेगा. हालांकि सब्सिडी राशि अलग-अलग मिलेगा.
वित्तीय वर्ष 2020-21 में ‘समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना’ के तहत बकरी फार्म खोलने हेतु लगने वाली लागत और अनुदान राशि -

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना’ के तहत बकरी फार्म खोलने हेतु भूमि की आवश्यकता, स्वलागत और बैंक लोन -

‘समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना’ की नियम और शर्ते
-
लाभार्थी के पास एक माडल प्रोजेक्ट रिपोर्ट होना चाहिए. जिसमें बकरी की खरीद, लागत, आवास लागत तथा बकरी को बेचने पर प्राप्त लाभांश को दिखाना होगा.
-
40 बकरी तथा 2 बकरा के लिए समान्य वर्ग के बकरी पालक के पास वांछित भूमि 3600 वर्गमीटर होना चाहिए.
-
आवेदन करते समय लाभार्थी को 3600 वर्गमीटर का लगान रसीद / एल.पी.सी./ लीज का एकरार नामा/नजरी नक्सा को लगाना जरुरी होगा.
-
चारा उगाने हेतु आवश्यकतानुसार अनिवार्य रूप से भूमि की व्यवस्था स्वयं करना होगा.
-
लाभार्थी को अपने ओर से 20 लाख रुपया लगाना होगा.
-
लाभार्थी को बकरी पालन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त होना जरुरी है. इसके लिए लाभार्थी को आवेदन के समय बकरी पालन में प्रशिक्षण प्राप्त प्रमाणपत्र संलग्न करना जरुरी है.
-
आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हैं तो उन्हें आवेदन के समय जाति प्रमाणपत्र संलग्न करना जरुरी है.
-
लाभार्थी को आवेदन के समय फोटो/आधार कार्ड / वोटर आई.डी. कार्ड / पैन कार्ड / आवास प्रमाण लगाना होगा.
बकरी पालन पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for getting subsidy on goat rearing)
http://goat1920.ahdbihar.in/Files/Usermanual.pdf
बकरी पालन पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन कहां से करें? (How to apply for subsidy on goat rearing?)
http://goat1920.ahdbihar.in/login.aspx
बकरी पालन (Goat Rearing) के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप http://goat1920.ahdbihar.in/Files/goatguideline.pdf पर विजिट कर सकते हैं.
English Summary: Apply soon for goat rearing, getting 60% subsidy
Share your comments