Gopal Ratna Award 2024: भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को आय का मुख्य स्रोत माना जाता है. ऐसे में सरकार की तरफ से भी ग्रामीणों क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाता है. इसी कड़ी में देसी गाय-भैंस का पालन करने वाले पशुपालक या डेयरी व्यवसाय से जुड़े किसानों को के पास 5 लाख रुपये का पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका है. सरकार ने दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ-साथ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और सहकारी एवं दुग्ध उत्पादक कंपनियों के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत पशुपालक को 2 लाख से 5 लाख रुपये तक का ‘गोपाल रत्न’ पुरस्कार दिया जा सकता है.
15 सितंबर तक होंगे आवेदन
पशुपालन और डेयरी विभाग इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रहा है. ऐसे में डेयरी सहकारी समितियों दुग्ध उत्पादक कंपनी, दुग्ध उत्पादक किसान और डेयरी किसान उत्पादक संगठन को प्रोत्साहित करने के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग की तरफ से ‘राष्ट्रीय गोकुल मिशन’ के तहत गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथी 15 सितंबर रखी गई है. यदि आप भी पशुपालक है और देसी नस्लों के गाय-भैंस का पालन करते हैं, तो 5 लाख रुपये का पुरस्कार अपने नाम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में गायों की टॉप 7 नस्लें और उनकी विशेषताएं
गोपाल रत्न पुरस्कार 2024
जानकारी के मुताबिक, गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के लिए पशुपालक या किसान भाग ले सकते हैं. जिस किसान के पास भैंस की देशी प्रमाणित नस्ल अथवा गाय की प्रमाणित स्वदेशी नस्ल होगी वह इस योजना के तहत़ पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसानों को यह पुरस्कार स्वदेशी दुधारू पशुओं में वैज्ञानिक तरीकों से दूध का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से प्रोत्साहित किया जा रहा है.
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
- किसी भी मान्यता प्राप्त देशी नस्ल का पालन करने वाला पशुपालक या किसान इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है.
- दूध उत्पादक कंपनी (एमपीसी), सहकारी समिति या किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) जो डेयरी गतिविधियों से जुड़ा हो और ग्राम स्तर पर स्थापित है. तथा कंपनी अधिनियम/ सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत हो और प्रतिदिन 100 लीटर दूध एकत्र करता हो.
- कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन जिसने इस काम के लिए कम से कम 90 दिनों की ट्रेनिंग ली हो, वे इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यहां करें आवेदन
पुरस्कार में अवेदन करने के लिए इच्छुक किसान पात्रता मानदंड और नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए https://awards.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Share your comments