आज के समय में बेटियों का भविष्य सुरक्षित बनाना बहुत ज़रूरी है. यानी बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए जमा पूंजी की व्यवस्था करना बहुत ज़रूरी है. अगर आप भी अपनी बिटिया का भविष्य सुरक्षित बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) लागू की गई है.
इस योजना के तहत खाता खुलवाया जाता है. इस खाते में एक साल के दौरान कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. मौजूदा समय में कई लोगों इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. अगर आपने भी सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) खुलवा रखा है, तो आपको बता दें कि 31 मार्च तक खाते में पैसा जमा कराने की आखिरी तारीख है. इसके बाद आपको उस पर पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है. आइए जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें…
10 दिन में पैसा जमा करना क्यों जरूरी है
एक्सपर्ट्स की मानें, तो सरकारा द्वारा लाई गई सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बेटियों के लिए बहुत लोकप्रिय स्कीम है. इस योजना के तहत महज 250 रुपए में खाता खुलवाया जा सकता है. मगर इस खाते को चालू रखने के लिए हर साल कम से कम 500 रुपए का निवेश करना जरूरी होता है. अगर आपने यह राशि जमा न की, तो उसे डिफॉल्ट अकाउंट माना जाता है. इस स्थिति में खाता इनएक्टिव यानी बंद कर दिया जाता है. अगर आप इस खाते को फिर से एक्टिवेट कराना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया भी बहुत आसान है. इसके लिए आपको अपने बैंक, पोस्ट ऑफिस जाना होगा, जहां पर आपने खाता खुलवाया है. आइए आपको इसके आगे की पूरी प्रक्रिया बताते हैं कि कैसे खाते को एक्टिव करें?
कैसे करें सुकन्या समृद्धि खाता एक्टिव
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट द्वारा जानकारी दी गई है कि अगर किसी का खाता इनएक्टिव हो जाता है, तो इसके लिए ग्राहक को पोस्ट ऑफिस की अपनी ब्रांच में जाना होगा. इसके बाद दोबारा खाता शुरू करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ही बकाया भुगतान भी जमा करना होगा.
मान लीजिए, अगर आपका खाता 2 साल से नहीं चल रहा है, तो आपको 2 साल का मिनिमम अमाउंट 500 रुपए और 100 रुपए पेनल्टी के तौर पर चुकाने होंगे. यानी आपको कुल मिलाकर 600 रुपए का भुगतान करना होगा. इस तरह आपका सुकन्या समृद्धि योजना का खाता एक बार फिर एक्टिव हो जाएगा.
आसानी से मिलेगा 15 लाख रुपए
जानकारी के लिए बता दें कि इस वित्त वर्ष की मौजूदा तिमाही यानी 31 मार्च को खत्म हो रही है. फिर 1 अप्रैल से नई ब्याज दरें लागू हो जाएंगी. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगली तिमाही में ये ब्याज बरकरार रह सकती हैं.
-
अगर कोई 14 साल तक हर महीने 3 हजार रुपए या सलाना 36 हजार सालाना का निवेश करता है, तो 14 साल में 6 प्रतिशत सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से राशि 9,11,574 रुपए हो जाएगी.
-
7 साल तक इस राशि पर 6 प्रतिशत सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. यह राशि 21 साल यानी मेच्योरिटी पर करीब 15,22,221 रुपअ तक की हो जाएगी.
-
अगर आप हर महीने 12500 रुपए या 50 लाख रुपए सालाना निवेश करते हैं, तो आपको यह 14 साल तक करना होगा. इस तरह 7.6 प्रतिशत सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से राशि 37,98,225 रुपए हो जाएगी.
-
इसके बाद 7 साल तक राशि पर 6 प्रतिशत सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर राशि करीब 63,42,589 रुपए होगी.
Share your comments