6th Installment of Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना जो राज्य की महिलाओं के लिए शुरू की गई है. सरकार की इस योजना में 21 से 60 साल तक की महिलाओं को लाभ दिया जाता है. दरअसल, राज्य सरकार की इस योजना में हर महीने 1250 रुपये की किस्त उपलब्ध करवाई जाती है. इसी क्रम में लाडली बहना योजना की 6वीं किस्त हाल ही में राज्य की महिलाओं को खाते में ट्रांसफर कर दी गई है. बता दें कि इस बार मुख्यमंत्री ने राज्य की 1.32 करोड़ महिलाओं के खाते में इस योजना की 6वीं किस्त की राशि 1250 रुपये ट्रांसफर कर दी है.
वहीं, अगर अभी तक जिन महिलाओं को ये नहीं पता है, कि उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की 6वीं किस्त की राशि आई है की नहीं. तो घबराएं नहीं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे आप लाड़ली बहना योजना की किस्त की राशि के बारे में पता करें कि पैसे बैंक में ट्रांफर हुए हैं कि नहीं-
लाड़ली बहना योजना की किस्त इतने दिनों में मिलती है
लाड़ली बहना योजना की किस्त की राशि का पैसा बैंक में डीबीटी के माध्यम से आने में कुछ दिनों का समय लगता है. देखा जाए तो दो से तीन दिन का अधिकतम समय इस प्रक्रिया में लगता है. इसलिए सरकार के द्वारा पैसे ट्रांसफर होने के तीन दिन बाद ही आप अपना बैंक चेक कर की राशि आपके खाते में आए हैं कि नहीं. इसे चेक करने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट से करें किस्त चेक
-
आप चाहें तो घर बैठे लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना की किस्त का पैसा चेक कर सकते हैं.
-
इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की वेबसाइट पर जाना होगा.
-
इसके बाद आवेदन और भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
-
फिर आपको लाड़ली बहना योजना क्रमांक/सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करना है.
-
इसके तुरंत बाद कैप्चा कोड दर्ज करने के लिए आपको कहां जाएगा.
-
जैसे ही आप कैप्चा कोड दर्ज करें आपके समक्ष पेमेंट स्टेट्स खुल जाएगा, जिससे आप पता कर सकते हैं, कि आपके खाते में किस्त की राशि ट्रांसफर हुई है कि नहीं.
लाड़ली बहना योजना की किस्त ऑफलाइन ऐसे करें चेक
अगर आपको ऑनलाइन तरीके से योजना की किस्त चेक करने में दिक्कत आ रही हैं, तो आप ऑफलाइन तरीके से भी योजना की किस्त की राशि चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक से लिंक कराना है, ताकि किस्त की राशि जैसे ही खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज आपके पास आ जाए.
ये भी पढ़ें: डाकघर की ये स्कीम पैसा दोगुना करने की देती है गारंटी, जानें इसका नाम, पात्रता, विशेषताएं, ब्याज दरें और रिटर्न
इसके आलावा आप चाहें तो लाड़ली बहना योजना से जुड़ी किसी भी परेशानी का हल पाने के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए लाड़ली बहना योजना का हेल्पलाइन डेस्क नंबर 0755-2700800 पर भी कॉल कर सकते हैं.
Share your comments