1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% अनुदान, अगर आप हैं एक किसान, तो जल्द उठाएं लाभ!

किसानों के लिए खेत की जुताई से लेकर कटाई तक के लिए कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) की बहुत आवश्यकता होती है. अगर कृषि यंत्रों की सुविधा ना हो, तो किसानों के लिए खेती से जुड़े कार्य करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy on Irrigation Equipments) प्रदान करती है, ताकि हर वर्ग के किसान कृषि यंत्रों का उपयोग कर पाएं.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Agricultural Machinery
Irrigation

किसानों के लिए खेत की जुताई से लेकर कटाई तक के लिए कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) की बहुत आवश्यकता होती है. अगर कृषि यंत्रों की सुविधा ना हो, तो किसानों के लिए खेती से जुड़े कार्य करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy on Irrigation Equipments) प्रदान करती है, ताकि हर वर्ग के किसान कृषि यंत्रों का उपयोग कर पाएं.

इसके चलते मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy on Irrigation Equipments) प्रदान की जा रही है. अगर आप भी एक किसान हैं और सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy on Irrigation Equipments) प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृषि जागरण के इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए. 

सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy on Irrigation Equipments)

मध्य प्रदेश सरकार के कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूँ) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (टर्फा) के तहत सिंचाई यंत्रों  (Irrigation Equipments) के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक किसान आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. बता दें कि योजना के तहत चयन हो जाने पर सिंचाई के कई यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी.

इन सिंचाई यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी (Subsidy will be available on these irrigation machines)

  • पाईप लाईन सेट (Pipeline set)

  • विद्युत पंप (Electric Pump)

  • स्प्रिंकलर सेट (Sprinkler set)

  • मोबाइल रेनगन (Mobile Raingun)

कितना मिलेगी सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी? (How much subsidy will be given on irrigation equipment?)

किसानों को सिंचाई यंत्रों (Irrigation Equipments) पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. बता दें कि किसान पोर्टल पर सब्सिडी कैलकुलेटर पर यंत्र पर आने वाली कुल लागत की तुलना में अपने वर्ग एवं श्रेणी के हिसाब से मिलने वाली सब्सिडी देख सकते हैं.

सिंचाई यंत्र सब्सिडी के लिए आवेदन की तारीख (Application date for irrigation equipment subsidy)

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय खाद्ध सुरक्षा मिशन (गेहूं) और टर्फा के तहत सिंचाई यंत्रों (Irrigation Equipments)  पर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान मध्य प्रदेश के सभी वर्ग के किसान 17 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे से 27 सितम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

सिंचाई यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for subsidy on irrigation equipment)

  • आधार कार्ड

  • बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी

  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति व जनजाति)

  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल सिंचाई यंत्र

सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for subsidy on irrigation equipment)

  • मध्यप्रदेश के किसान भाई ऑनलाइन आवेदन के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/index.htm पर जाएं.

  • अब किसान मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • ध्यान दें कि किसान अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए आवेदन भर सकते हैं.

  • आवेदन के तहत भरे गए मोबाइल नंबर पर किसानों को एक ओ.टी.पी (OTP) प्राप्त होगा.

  • इसके बाद OTP के जरिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे.

कब जारी होगी चयनित किसानों की सूची (When will the list of selected farmers be released)

जानकारी के मुताबिक सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए 27 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंप्यूटरीकृत सिस्टम से लोटरी निकाली जाएगी. इसके बाद जिलेवार जारी लक्ष्य के अनुसार किसानों का चयन होगा. चयनित किसानों की सूची 28 सितम्बर 2021 को शाम 5 बजे लाँटरी सिस्टम के तहत जारी की जाएगी.

English Summary: 50% subsidy is available on agricultural machinery Published on: 18 September 2021, 05:06 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News