1. Home
  2. खेती-बाड़ी

जून महीने में लगाएं ये सब्जियां, लंबे समय तक होगी मोटी कमाई

मई का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. आज हम आपको उन सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जून के महीने में उगाकर बंपर कमाई की जा सकती है.

मुकुल कुमार
जून महीने में खेत में लगाएं ये सब्जी
जून महीने में खेत में लगाएं ये सब्जी

मई का महीना जल्द ही खत्म होने वाला है. वहींमॉनसून भी जून के पहले हफ्ते में दस्तक दे सकता है. ऐसे में किसान जून के महीने में कई फसलों की बुवाई कर सकते हैं. क्योंकि जून में तापमान भी कम रहेगा और बारिश भी पर्याप्त मात्रा में होती रहेगी. आज हम आपको ऐसी सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैंजो बेहद कम दिन में तैयार हो सकती हैं. इसके अलावाइनकी खेती से किसान अगले तीन चार महीने तक बंपर कमाई कर सकते हैं. तो आइए उनपर एक नजर डालें.

बेलवर्गीय फसल

बेलवर्गीय फसलों में किसान जून के महीने में करेला, गिलकी, लौकी, तोरई और सेम की फसलों की बुवाई कर सकते हैं. बरसात के मौसम में ये बेलवर्गीय फसल ज्यादा उत्पादन देते हैं. साथ ही रोग मुक्त भी रहते हैं. अगर देखभाल सही से हो तो करेला, गिलकी, लौकी, तोरई और सेम 30 से 40 दिन में तैयार हो जाते हैं. वहीं, इनसे चार-पांच महीने तक उत्पादन लिया जा सकता है. जिससे किसानों की बेहतर आमदनी हो सकती है.

यह भी पढ़ें- बागीचे में लगाएं इन सब्जियों के पौधे, सर्दियों तक मिलने लगेगा उत्पादन

मेथी, पालक और धनिया

इन सब्जियों की गिनती नकदी फसलों में होती है. आप इन सब्जियों की फसलों की बुवाई 15 जून के आसपास कर सकते हैं. इन्हें मॉनसून की बारिश होने के दो हफ्ते बाद या दो पहले खेतों में लगाया जाता है. ये तीनों सब्जियां बहुत कम समय में तैयार हो जाती हैं. वहीं, बरसात के समय बाजार में इनका भाव भी सामान्य से अधिक मिलता है. ऐसे में किसान जून में मेथी, पालक और धनिया उगाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं.

भिंडी, खीरा और प्याज की खेती

जून और जुलाई के महीने में किसान भिंडी व खीरा की फसल भी लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगस्त से इसका उत्पादन मिलना शुरू हो जाता है. जो अक्टूबर से नवंबर महीने तक मिलता रहता है. बाजार में इन सब्जियों के भाव भी हमेशा सही मिलते हैं. इसके अलावा, बाजार में प्याज की कीमत में हमेशा उतार चढाव देखने को मिलता है. ऐसे में किसान जून में प्याज की भी खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. बुवाई के बाद प्याज को तैयार होने में 30 से 40 दिन का समय लगता है. उसके बाद उत्पादन के साथ कमाई शुरू हो जाती है.

English Summary: vegetable to plant in June more benefits and income Published on: 22 May 2023, 02:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News