1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Mushroom Varieties: मशरूम की ये टॉप पांच उन्नत किस्में किसान को बनाएंगी मालामाल, जानें इनकी खासियत

मशरूम की ये टॉप पांच उन्नत किस्में बटन मशरूम, ऑयस्टर मशरूम, दूधिया मशरूम, पैडीस्ट्रा मशरूम और शिमेजी मशरूम/ Button Mushroom,Oyster Mushroom,Milky Mushroom,Pedistra Mushroom and Shimeji Mushroom किस्म कम खर्च में अधिक पैदावार देने में सक्षम है. ऐसे में आइए इनकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं-

लोकेश निरवाल
मशरूम की ये टॉप पांच उन्नत किस्में देंगी डबल मुनाफा (Image Source: pinterest)
मशरूम की ये टॉप पांच उन्नत किस्में देंगी डबल मुनाफा (Image Source: pinterest)

Mushroom Farming :  मशरूम की खेती से किसान कम समय में अधिक कमाई कर सकते हैं. देखा जाए तो लोगों के द्वारा मशरूम को खूब पसंद किया जाता है. बाजार में भी इसकी कीमत काफी उच्च होती है. ऐसे में अगर किसान अपने खेत में मशरूम की उन्नत किस्मों की खेती करते हैं, तो वह अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं. इसी क्रम में आज हम देश के किसानों के लिए मशरूम की टॉप पांच उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम खर्च में अधिक उत्पादन देने में सक्षम है. जिन मशरूम की उन्नत किस्मों की हम बात कर रहे हैं, वह बटन मशरूम,ऑयस्टर मशरूम, दूधिया मशरूम, पैडीस्ट्रा मशरूम और शिमेजी मशरूम/ Button Mushroom,Oyster Mushroom,Milky Mushroom,Pedistra Mushroom and Shimeji Mushroom है.

दरअसल, मशरूम की इन उन्नत किस्मों की खेती करने के लिए किसानों को मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है. बल्कि आप इन्हें प्लास्टिक के बैग, कंपोस्ट खाद, धान और गेहूं के भूसे में भी सरलता से उगा सकते हैं. ऐसे में आइए मशरूम की इन उन्नत किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं-

मशरूम की टॉप पांच उन्नत किस्में/ Top Five Varieties of Mushroom

बटन मशरूम - मशरूम की इस किस्म को खासतौर पर कच्चा या फिर पकाकर खाया जाता है. इसका इस्तेमाल सलाद, सूप और पिज्जा आदि चीजों में किया जाता है. इसलिए यह बाजार में बिकने वाली सबसे अधिक मशरूम हैं. इसके लिए 22-26 डिग्री सेल्सियस का तापमान की जरूरत होती है.

ऑयस्टर मशरूम/Oyster Mushroom - यह मशरूम 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में उगती है.देखा जाए तो यह 3 महीने में तैयार हो जाती है. ऑयस्टर मशरूम खाने में मीठी होती है. इसकी आकार मखमली की तरह होता है.

दूधिया मशरूम/Milky Mushroom-  यह मशरूम आकार में बहुत ही बड़ी होती है. सेहत के लिए भी इसे बहुत ही अच्छा माना जाता है.

पैडीस्ट्रा मशरूम/Pedistra Mushroom-  इस मशरूम के लिए तापमान 28-35 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए. इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह बहुत ही जल्दी तैयार होकर बाजार में बिकने के लिए चली जाती है.

ये भी पढ़ें: केवल 15 दिन में तैयार करें बटन मशरूम कम्पोस्ट, ये हैं आधुनिक तकनीक

शिमेजी मशरूम/ Shimeji Mushroom-  मशरूम की शिमेजी किस्म समुद्र तट के मृत पेड़ों पर उगाई जाती हैं. लोगों के द्वारा मशरूम की इस किस्म को काफी अधिक पंसद किया जाता है. क्योंकि यह मशरूम पकने के बाद कुरकुरे की तरह स्वादिष्ट लगते हैं.

English Summary: top five improved varieties of mushroom are button mushroom oyster mushroom milky mushroom paddystra mushroom and shimeji mushroom varieties will give double profits Published on: 26 November 2023, 06:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News