अगर आप किसान है और टमाटर की खेती करते हैं बड़े पैमाने पर तो यह खबर आपके लिए बेहद आवश्यक है, क्योंकि टमाटर एक ऐसी फसल होती है, जिसकी मांग पूरे साल बाजारों में बनी रहती है और इस फसल की खेती कर किसान भाई भी अच्छी कमाई कर लेते हैं. ऐसे में किसान अगर टमाटर की इन टॉप 3 किस्मों नवीन-152, अर्का रक्षक, अर्का सम्राट का चयन करते हैं, तो वह बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
टमाटर की टॉप 3 किस्में-
नवीन-152 टमाटर किस्म
किसान अगर टमाटर की इस किस्म की पैदावार करते हैं, तो वह इस किस्म से बुवाई के 70 दिन में पहली फसल प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही इस किस्म की तुड़ाई 190-195 दिन तक चलती है. यह किस्म वर्टीसिलियम और फ्यूजेरियम रोगों के प्रति सहनशील है और किसानों को कम समय में अच्छी पैदावार देने में सक्षम किस्म है.
अर्का रक्षक
अर्का रक्षक टमाटर की किस्म भारत की पहली ट्रिपल रोग प्रतिरोधी F1 हाइब्रिड किस्म है, जो तीन प्रमुख बीमारियों (To LCV, BW, EB) से सुरक्षा देती है, जिससे कीटनाशकों और फफूंदनाशकों का खर्च 10-15% कम होता है और किसानों को मुनाफा साथ ही अगर किसान इस किस्म की बुवाई करते हैं, तो वह इससे प्रति पौधा 18 किलोग्राम तक उपज प्राप्त कर सकते हैं.
अर्का सम्राट
अर्का सम्राट टमाटर की उत्तम किस्मों में आती है. अगर किसान भाई इस किस्म की बुवाई करते हैं, तो वह मात्रा 140 दिनों में टमाटर की इस किस्म की फसल को तैयार कर सकते हैं. इस किस्म की रबी और खरीफ, दोनों मौसमों में इसकी खेती की जा सकती है और साथ ही किसान इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 80-85 टन तक उच्च पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
किन राज्यों में देगी अधिक पैदावार?
नवीन-152, अर्का रक्षक और अर्का सम्राट जैसी उन्नत टमाटर किस्मों की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. अगर इन राज्यों के किसान इन किस्मों को अपनाते हैं, तो वह बढ़िया पैदावार कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-
-
उत्तर प्रदेश
-
बिहार
-
गुजरात
-
मध्य प्रदेश
-
महाराष्ट्र
-
पंजाब
-
हरियाणा
कम समय में तैयार, ज्यादा मुनाफा
किसानों को टमाटर की खेती का सबसे बड़ा लाभ इसका कम समय में तैयार होना है. नर्सरी में बीज बोने के लगभग 25 से 30 दिनों के भीतर पौधे रोपाई के लिए तैयार हो जाते हैं और रोपाई के बाद 60-70 दिनों में फल आना शुरू हो जाता है, जिससे किसान जल्दी बाजार में फसल बेच कर प्रति एकड़ में 4-5 लाख रुपये तक की अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Share your comments