1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Wheat Variety: गेहूं की इन टॉप 3 किस्मों की खेती कर किसान पाएं प्रति हेक्टेयर 74 क्विंटल तक पैदावार, जानें अन्य विशेषताएं

High Yield Wheat Variety: गेहूं की इन तीन उन्नत किस्मों Wheat Variety HD 3406 (Unnat HD 2967), Wheat Variety HD-3385, Wheat Variety HI 1634 (Pusa Ahilya) की खेती कर किसान प्रति हेक्टेयर 74 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आइए गेहूं की इन तीन उन्नत किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं-

विवेक कुमार राय
गेहूं की किस्म एचडी 3406
गेहूं की किस्म एचडी 3406

High Yield Wheat Variety: भारत एक कृषि प्रधान देश होने के साथ ही विश्व का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है. वहीं, देश में पंजाब, हरियाणा, यूपी और मध्य प्रदेश में गेहूं की खेती प्रमुखता से होती है. कुछ राज्यों के किसानों ने रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई शुरू भी कर दी है. अगर आप एक किसान हैं और गेहूं की ऐसी किस्मों की तलाश में हैं जिनकी खेती से अधिक उपज प्राप्त किया जा सके, तो आप सही जगह पर हैं. दरअसल, आज हम आपको गेहूं की तीन ऐसी किस्मों के बारे में बताएंगे जिनकी खेती कर आप प्रति हेक्टेयर 74 क्विंटल तक उपज प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे में आइए गेहूं की इन तीन उन्नत किस्मों Wheat Variety HD 3406 (Unnat HD 2967), Wheat Variety HD-3385, Wheat Variety HI 1634 (Pusa Ahilya) के बारे में विस्तार से जानते हैं-

गेहूं की किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967)/ Wheat Variety HD 3406 (Unnat HD 2967)

गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) की खेती  पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान (कोटा और उदयपुर संभाग को छोड़कर) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (झांसी संभाग को छोड़कर), जम्मू-कश्मीर के जम्मू और कठुआ जिले, ऊना जिला और हिमाचल प्रदेश की पोंटा घाटी और उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के किसान आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा, इस किस्म की औसत उत्पादन क्षमता 54.73 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उत्पादन क्षमता 64.05 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. वहीं, गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) रतुआ रोग प्रतिरोधी है. दरअसल, यह पर्ण/भूरा रतुआ रोग और धारीदार/पीला रतुआ रोग के प्रति रोग प्रतिरोधी है. वहीं इसमें गेहूं के झुलसा रोग और करनाल बंट को लेकर प्रतिरोध का स्तर भी अच्छा पाया जाता है.

गेहूं की एचडी-3385 किस्म/Wheat Variety HD-3385

गेहूं की एचडी-3385 किस्म को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा दिल्ली के द्वारा विकसित किया गया है, जो 123-147 दिन में तैयार हो जाती है. एचडी-3385 किस्म की औसत उपज 62.1 क्विंटल/हेक्टेयर है और अधिकतम उपज 73.4 क्विंटल/हेक्टेयर है. एचडी-3385 किस्म में कई तरह के रोग नहीं लगते हैं. दरअसल, यह किस्म धारीदार रतुआ, पत्ती रतुआ, करनाल बंट, पाउडरी मिल्ड्यू,  गेहूं के झुलसा रोग और फ्लैग स्मट रोग के प्रतिरोधी है. वहीं, गेहूं की यह किस्म उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्र के लिए उपयुक्त है.

ये भी पढ़ें: गेहूं की इस किस्म से किसानों को मिलती है 70 क्विंटल/हेक्टेयर तक पैदावार, नहीं लगते हैं जल्दी रोग, जानें अन्य विशेषताएं

गेहूं की किस्म HI 1634 (पूसा अहिल्या)/ Wheat Variety HI 1634 (Pusa Ahilya)

गेहूं की किस्म HI 1634 (पूसा अहिल्या) को  भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान इंदौर द्वारा विकसित किया गया है. भारत के मध्य क्षेत्र मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान (कोटा और उदयपुर संभाग) और उत्तर प्रदेश (झांसी संभाग) के किसान आसानी से इस किस्म की खेती कर सकते हैं.  हालांकि, अन्य प्रदेशों में भी इस किस्म की पैदावार होती है. अगर औसत उत्पादन क्षमता की बात करें तो 51.6 क्विंटल/ हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उत्पादन क्षमता 70.6 क्विंटल/हेक्टेयर है.

English Summary: top 3 high yield wheat variety HD 3406 Unnat HD 2967 HD 3385 HI 1634 Pusa Ahilya yield up to 74 quintals per hectare gehun ki kismen Published on: 24 October 2023, 01:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News