1. Home
  2. खेती-बाड़ी

गर्मियों में सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसलें, इन फसलों की खेती है किसानों के लिए खड़ा सोना

भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की अधिकांश आबादी आज भी जीवनयापन के लिए खेती पर निर्भर है. किसान भाइयों का निरंतर प्रयास रहता है कि कम समय में अधिक फसलें उगाई जाए ताकि मुनाफा भी अधिक हो.

डॉ. अलका जैन
Agriculture
Agriculture

भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की अधिकांश आबादी आज भी जीवनयापन के लिए खेती पर निर्भर है. किसान भाइयों का निरंतर प्रयास रहता है कि कम समय में अधिक फसलें उगाई जाए ताकि मुनाफा भी अधिक हो. इसीलिए किसान भाइयों को जल्दी तैयार होने वाली फसलें उगाने को प्राथमिकता देनी चाहिए .

नमस्कार किसान भाइयों आज के इस आर्टिक्ल में हम जानेंगे की सबसे जल्द तैयार होने वाली फसल कौन सी है. कम समय में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए Sabse jald taiyar hone Wali Fasal काफी मायने रखता है. तो दोस्तों आइए इस आर्टिक्ल के माध्यम से हम जानेंगे की सबसे जल्द तैयार होने वाली फसल कौन सी है.

मूली 

मूली पूरे वर्ष उगाई जाती है और तैयार भी जल्दी होती है.

बुआई के 50 दिन बाद यह मंडियों में बेचने के लिए तैयार हो जाती है. इसकी पत्तियां साग बनाने के काम आती हैं और इनके जड़ यानि कन्द से सब्जियां तो बनती ही है साथ ही सलाद या रायता भी बनाया जाता है.

खरबूजा 

खरबूजा की फसल साल में केवल एक बार गर्मियों में उगाया जाताहै . यह खाने में यह बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और स्वास्थवर्धक भी है.  इसकी एक खास बात यह है कि इसकी सिंचाई की आवश्यकता बहुत कम होती है. 

इसे पढ़िए - ऐसे करें मूली की खेती और देखभाल, एक महीने में होगी करीब एक लाख कमाई

खीरा

खीरा बरसात तथा गर्मियों में उगाई जाने वाली फसल है. यह  भी सबसे जल्द तैयार होने वाली फसल है. यह अधिक सर्दी को सहन नहीं कर पाती है इसीलिए गर्मियों में इसे उगाना उपयुक्त है. यह कम समय में अधिक पैदावार देने वाली फसल है. 

ककड़ी और तरबूज की फसल

यह भी केवल गर्मियों में उगाई जाती है. ककडी और तरबूज की खेती के लिए गर्म जलवायु की आवश्यकता होती है, इसलिए गर्मियों का मौसम इनकी खेती के लिए अनुकूल होता है. 

धनियाँ 

बुआई करने के 50 दिन के बाद धनियाँ मंडियों में बेचने के लिए तैयार हो जाता है. धनियां खेतों के साथ-साथ घरों में भी गमले में भी उगाया जा सकता है. धनियाँ में रोग और कीट तो कम लगते ही हैं साथ ही इसमें सिंचाई बहुत कम करनी होती है. इसकी खेती गर्मी तथा बरसात में की जाती है. 

पालक 

पालक भी जल्दी तैयार होता है. इसकी फसल बुआई के 50 दिन बाद कटाई के लिए तैयार हो जाती है.  यह पूरे वर्ष उगाई जाने वाली फसल है.

English Summary: Summer crop, The quickest crops to be grown in summer Published on: 13 May 2022, 06:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am डॉ. अलका जैन . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News