अगर आप भी उन्हीं किसानों में से एक हैं जो फसलों की अच्छी पैदावार के लिए काफ़ी ज़द्दोज़हद तो करते हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें निराशा ही हाथ लगती है,तो ये खबर आपके लिए हो सकती है. ऐसा कई बार होता है अच्छे बीज और देखरेख के बाद भी किसानों को बेहतर फसल नहीं मिल पाती है. ऐसे में इसकी वजह खेत की मिटटी भी हो सकती है. जी हां, खेत की मिटटी अगर स्वस्थ नहीं होगी,तो उत्पादन पर इसका काफ़ी असर पड़ सकता है. वहीँ अब सवाल यह आता है कि कैसे पता लगाया जा सकता है कि आपके खेत की मिटटी कैसी है? इसका जवाब आपको "मैजिक बीन" देगा.
क्या है "मैजिक बीन" ?
ब्रूनल यूनिवर्सिटी, लंदन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आधार पर एक नया सेंसर तैयार किया है जिसे मैजिक बीन (Magic Bean) नाम दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सेंसर मिट्टी की सटीक जानकारी देता है. इस तरह सेंसर की मदद से किसान अपने खेत की मिटटी के बारे में जान सकते हैं और उसके मुताबिक ही अपनी फसल लगाकर अच्छी पैदावार पा सकते हैं. इससे न केवल किसानों को अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा बल्कि उनकी लागत भी कम आएगी.
विशेषज्ञों के मुताबिक सेंसर ब्रूनल एल्गोरिथम पर आधारित है. जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी अगर किसी भी तरह का खतरा भी आने की सम्भावना है, तो यह सेंसर उसके बारे में भी जानकारी देता है.
दूर-दराज़ के क्षेत्रों में भी किया जा सकता है इस्तेमाल
आपको बता दें कि यह ख़ास सेंसर GSM यानी मोबाइल सिम, Wi-Fi और इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी डाटा इकठ्ठा कर अपडेट दे सकता है. यही वजह है कि इसे उन क्षेत्रों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जहां इस तरह की कोई सुविधा नहीं है.
Share your comments