1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Moong Seeds: मूंग की उन्नत किस्म शिखा और MH-1142 की बीज ऑनलाइन यहां से खरीदें

Variety of Moong: मूंग की उन्नत किस्म शिखा एवं MH-1142 के बीज के 4 किलो के पैकेट अब किसान ऑनलाइन खरीद सकेंगे. यह बीज किसान घर बैठे सरलता से खरीद सकते हैं. ऐसे में आइए इन बीजों को आप कैसे खरीद सकते हैं. इसके बारे में जानते हैं...

लोकेश निरवाल
मूंग की उत्तम किस्म शिखा एवं MH-1142
मूंग की उत्तम किस्म शिखा एवं MH-1142

हमारे देश में मूंग की खेती काफी अधिक लोकप्रिय है. मूंग की फसल खरीफ और जयाद सीजन में उगाई जाने वाली प्रमुख दलहनी फसलों में से एक है. भारत में मूंग की खेती राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और अन्य कई राज्य के किसानों के द्वारा की जाती है. अगर आप भी अपने खेत में मूंग की उन्नत किस्मों की खेती कर अच्छी पैदावार प्राप्त करना चाहते है, तो आज हम आपके लिए मूंग की उत्तम किस्म शिखा एवं MH-1142 के बीज की जानकारी लेकर आए हैं.

बता दें कि मूंग की इन उन्नत किस्मों को अपने घर मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप मूंग के उन्नत बीज के पैक को खरीद सकते हैं.

मूंग की उत्तम किस्म के बीज मिलेंगे ऑनलाइन

राष्ट्रीय बीज निगम/National Seeds Corporation ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मूंग की उत्तम किस्म शिखा एवं MH-1142 को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि NSC की मूंग की उत्तम किस्म (शिखा एवं MH-1142) के बीज अब 4kg. के पैक में ऑनलाइन उपलब्ध है. दरअसल, मूंग की खेती करने वाले किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मूंग की उन्नत किस्म शिखा और एमएच-1142 के बीज बेचे जा रहे हैं.

इन बीजों को किसानों को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. ये ही नहीं इससे किसान अन्य फसलों के भी उन्नत किस्म के बीजों की सरलता से खरीद सकते हैं.

ऐसे खरीदें मूंग के उन्नत किस्म

अगर आप भी मूंग की खेती के लिए उन्नत किस्म के बीज घर बैठे मंगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको My Store पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा.

मूंग के बीज की कीमत/Price of Mung Seeds

भारतीय बाजार में मूंग के उन्नत किस्म/ Variety of Moong के शिखा बीज के 4 किलो के पैकेट पर 29 प्रतिशत छूट के साथ करीब 600 रुपये में मिलता है. इसके अलावा किसानों को मूंग की एमएच-1142 किस्म के 4 किलो पैकेट पर 33 प्रतिशत तक छूट पर लगभग 720 रुपये में मिलता है.

English Summary: Seeds of moong variety Shikha and MH-1142 in 4 kg packs online purchase moong ki kheti Published on: 08 April 2024, 04:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News