1. Home
  2. खेती-बाड़ी

घर में ऐसे लगाएं बादाम का पेड़, 50 सालों तक होगी मोटी कमाई

अगर आप बादाम के पेड़ से कई सालों तक अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो नीचे लेख में विस्तार से बताई गई हैं.

लोकेश निरवाल
Almond Farming
Almond Farming

बादाम खाने से दिमाग तेज होता है. ये तो आप सब लोगों ने बचपन से सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं बादाम के पेड़ कैसे लगाए जाते हैं. क्या इसके पेड़ों को घर में लगाया जा सकता है. आपके इन सभी सवालों के जवाब इस लेख में मिल जाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में बादाम के दाम देश-विदेश के बाजार में काफी अधिक हैं. देखा जाए तो इनकी मांग भी इनके दाम की तरह ही है. लोग इसका सेवन ड्राई फ्रूट्स की तरह करते हैं. शादी-पार्टी के दौरान तो बादाम का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है. ऐसे में किसानों के लिए बादाम की खेती सबसे अधिक फायदेमंद साबित हो सकती है. तो आइए अब जान लेते हैं कि घर में आप बादाम के पेड़ को कैसे लगाएं (how to plant almond tree) ताकि आप भी समय पर इससे अच्छा लाभ पा सकें.

बादाम का पेड़ (Almond Tree)
बादाम का पेड़ (Almond Tree)

ऐसे लगाएं घर में बादाम के पेड़

बादाम का पेड़ (Almond Tree) अपने घर या फिर आस-पास खाली स्थान पर लगाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसकी खेती के लिए तापमान का ध्यान रखना होगा. बता दें कि बादाम के पेड़ के लिए तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक अच्छा माना जाता है.

इसके अलावा जिस भी मिट्टी में आप इसका पेड़ लगाते हैं, तो उसे करीब 3 से 4 बार अच्छी तरह से जुताई करनी चाहिए.

फिर आपको इसमें बादाम का पौधा लगाना है और ऊपर से ठीक-ठाक मात्रा में पानी डालना है.

इसके बाद आपको इस बात पर भी ध्यान रखना है कि कम से कम पौधे पर 1 महीने तक सीधे तौर पर धूप न पड़ें. क्योंकि इस दौरान पौधे जल्दी मुरझा जाने के चांस अधिक होते हैं. इसलिए समय-समय पर पौधे की देखभाल जरूर करें.

Almond Tree
Almond Tree

इन जगहों पर हो रही है बादाम की खेती

वैसे तो देश के कई हिस्सों में बादाम की खेती (Almond Farming) की जाती है. लेकिन इस समय खास तौर पर भारत के कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तिब्बत के किसानों के द्वारा बादाम की खेती अधिक की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पीला नहीं काले गेहूं से किसान कर सकते हैं अपनी आमदनी दुगनी, जानें कैसे होगा उत्पादन व फायदा

50 सालों तक कमाएं मुनाफा

अगर कोई भी किसान भाई अपने खेत या फिर घर में बादाम का पेड़ (Almond tree) लगाता है, तो वह इसे एक बार लगाकर और अच्छी तरह से कड़ी मेहनत करके इसे विकसित कर देता है तो किसान इसे करीब-करीब 50 सालों तक सरलता से फल प्राप्त कर सकता है. बादाम के हर एक पेड़ से कई किलो तक बादाम की पैदावार प्राप्त की जा सकती हैं.

English Summary: Plant an almond tree like this at home, you will earn big for 50 years Published on: 27 June 2023, 11:52 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News