अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, Neyveli Lignite Corporation Limited, जिसे NLC India के नाम से भी जाना जाता है, ने ट्रेड एप्रेंटिस के कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार NLC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no. of Post) – 657
पदों के नाम (Name of Post)
-
फिटर की 90 पोस्ट
-
टर्नर की 35 पोस्ट
-
मैकेनिक की 95 पोस्ट
-
इलेक्ट्रिशन की 90 पोस्ट
-
वायरमैन की 90 पोस्ट
-
मैकेनिक (डीजल) के 5 पद
-
मैकेनिक (ट्रैक्टर) के 5 पद
-
कारपेंटर की 5 पोस्ट
-
प्लंबर की 5 पोस्ट
-
स्टेनोग्राफर की 15 पोस्ट
-
वेल्डर की 90 पोस्ट
-
प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रिशन असिसटेंट के 30 पोस्ट
-
अकांउटेंट के 40 पोस्ट
-
डाटा एंट्री ऑपरेटर के 40 पद
-
असिसटेंट एचआर के 40 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility)
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ITI/ BCom/ BBA/ BCA/ B.Sc पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसके लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. NLC India सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 8766 रूपय से 12524 रूपय तक प्रति माह वेतन दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
NLC India में जाने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार को 25 अगस्त से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
फिर आवेदन का प्रिंट आउट (Print Out) 30 अगस्त 2021 के पहले निम्न पते The General Manager, Center for Learning and Development, NLC India, Circle-20, Neyveli, Tamil Nadu, PIN – 607803 पर पोस्ट द्वारा भेजना होगा.
इसके अलावा अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार NLC इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nlcindia.in/new_website/careers/Exit-ITI-aug.pdf पर विजिट कर सकते हैं.
Share your comments