1. Home
  2. खेती-बाड़ी

गेहूं, सरसों और अलसी की ये नई किस्में देंगी कम समय में ज्यादा उत्पादन

रबी सीजन में किसान भाई गेहूं और सरसों की बुवाई काफी तेजी से कर रहे हैं. उन्हें फसल से अच्छा और ज्यादा उत्पादन मिले, इसके लिए गेहूं व सरसों की नई उन्नत किस्मों का चयन भी कर रहे हैं.

कंचन मौर्य
Variety
Variety

रबी सीजन में किसान भाई गेहूं और सरसों की बुवाई काफी तेजी से कर रहे हैं. उन्हें फसल से अच्छा और ज्यादा उत्पादन मिले, इसके लिए गेहूं व सरसों की नई उन्नत किस्मों का चयन भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Chandrasekhar Azad University of Agriculture and Technology) के वैज्ञानिकों द्वारा गेहूं, सरसों और अलसी की नई किस्मों को विकसित किया गया है. किसान भाई इन किस्मों की बुवाई कर फसलों से अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए गेहूं, सरसों और अलसी की नई किस्म बहुत उपयोगी हैं.  ये किस्में फसल को रोगों से बचाने के साथ-साथ जलवायु के अनुकूल हैं. कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने बताया है कि इन किस्मों के विकसित होने से किसानों को अच्छा और ज्यादा मुनाफा होगा. ये कम समय में अच्छी पैदावार देंगी. इन किस्मों की बुवाई करने के लिए राज्य बीज विमोचन समिति लखनऊ ने मान्यता मिल गई है. तो आइए इन नई किस्मों की जानकारी देते हैं.

गेहूं, सरसों व अलसी की नई किस्में (New varieties of wheat, mustard and linseed)

  • गेहूं की के-1711

  • सरसों की केएमआरएल 15-6 (आजाद गौरव)

  • अलसी की एलसीके-1516 (आजाद प्रज्ञा)

गेहूं की के-1711 किस्म (K-1711 variety of wheat)

इस किस्म को विकसित करने वाले वैज्ञानिक डॉ. सोमबीर सिंह ने बताया है कि यह किस्म राज्य के ऊसर प्रभावित क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है. इससे करीब 38 से 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन मिल जाएगा. इसके साथ ही करीब 125 से 129 दिनों में पककर तैयार हो जाएगी. इस किस्म में प्रोटीन की मात्रा 13 से 14 प्रतिशत पाई जाती है, जो कि अन्य किस्मों की तुलना में अधिक है. इस किस्म में रस्ट और पत्ती झुलसा रोग भी नहीं लगता है.

ये खबर भी पढ़ें: इस साल गेहूं की इन 3 तीन किस्मों की जबरदस्त मांग, 82 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की देती हैं उपज

सरसों की केएमआरएल 15-6 (आजाद गौरव) किस्म (KMRL 15-6 (Azad Gaurav) variety of mustard)

इस किस्म को विकसित करने वाले वैज्ञानिक डॉ. महक सिंह जानकारी देते हैं कि यह किस्म  120 से 125 दिनों में पककर तैयार होती है. इसकी उत्पादन क्षमता 22 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. इसमें तेल की मात्रा 39 से 40 प्रतिशत होती है. उन्होंने बताया कि इसका दाना मोटा है, साथी ही रोग व कीट का प्रकोप कम होता है. यह किस्म कोहरे से भी काफी हद तक बची रहती है. 

अलसी की एलसीके-1516 (आजाद प्रज्ञा) किस्म (LCK-1516 (Azad Pragya) variety of linseed)

इस किस्म को विकसित करने वाली वैज्ञानिक डॉ. नलिनी तिवारी ने बताया कि यह किस्म राज्य के सिंचित क्षेत्रों के लिए बहुत उपयुक्त है. इस किस्म से 20 से 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज मिल सकती है. यह 128 दिनों में पककर तैयार हो जाती है, जिसमें तेल की मात्रा 35 प्रतिशत है. यह किस्म कीट व रोगों के प्रति सहनशील होती है.

English Summary: New varieties of wheat, mustard and alsi more in less time Published on: 03 December 2021, 12:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News