1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Jamin Ya Khet Napna: मोबाइल से जमीन या खेत को कैसे नाप सकते हैं?

Jamin Ya Khet Napna: अगर आप अपनी जमीन या खेत को बिना पैसे खर्च किए नापना चाहते हैं, तो मोबाइल से नाप सकते हैं. आइए आपको इसका आसान तरीका बताते हैं...

कंचन मौर्य
Mobile Se Jamin Ya Khet Napna
Mobile Se Jamin Ya Khet Napna

Mobile Se Jamin Ya Khet Napna: अगर आप अपनी जमीन या फिर खेत को नापना चाहते हैं, तो मोबाइल के जरिए इस काम को पूरा कर सकते हैं. आप सभी जानते हैं कि आज के समय में मोबाइल हर किसी के पास होता है, जिसके जरिए आप कई सारे कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. तो चलिए आपको इस पोस्ट के जरिए मोबाइल से जमीन या फिर खेत को नापने की जानकारी देते हैं.

अक्सर ऐसा होता है कि जब कभी हमें अपनी जमीन या खेत को नापना होता है, तो उसके लिए पटवारी (जमीन नापने वाला) के पास जाना पड़ता है, लेकिन शायद आपको मोबाइल से जमीन नापने का यह आसान तरीका पता नहीं होगा. इसके लिए आपको किसी पटवारी (जमीन नापने वाला) के पास जाने की जरूरत नहीं है. तो चलिए अब जान लेते हैं कि कैसे आप अपने जमीन या खेत को मोबाइल से आसानी से नाप सकते हैं.

मोबाइल से जमीन या खेत को कैसे नाप सकते हैं?

- सबसे पहले आपके पास एक Smartphone होना चाहिए, जिससे आप अपनी जमीन या खेत को नाप सकते हैं.

- अब आपको अपने फोन में Playstore ओपन करना है. जहां आपको जमीन या खेत नापने वाला ऐप डाउनलोड करना है. अगर आप चाहें, तो GPS Area Calculator डाउनलोड कर सकते हैं.

- इसके बाद Application को Install के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है.

- अब इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने ऊपर की तरफ एक पेज खोलकर आएगा.

- इसके बाद आपको सर्च का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर लेना है और आप जिस भी जगह को नापना चाहते हैं, यहां पर सर्च कर लेना है.

-अब आपको Picture के अनुसार 1 नंबर वाले बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही  इस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने तीन Option खुलकर सामने आएंगे, जिसमें से आपको 2 नंबर वाले option पर क्लिक करना है.

- अब जिस भी जगह को नापना है, उस जगह पर धीरे-धीरे टच करें, ऊपर दिए गए Picture के अनुसार।

- इसके बाद जमीन या खेत का नाप निकलकर आ जाएगा, आप ऊपर की तरफ Black Box में आसानी से देख सकते हैं.

मोबाइल से जमीन या खेत नापने के फायदे

- सबसे बड़ा फायदा है कि आपका कोई पैसा खर्च नहीं होता है.

- बिना पटवारी की मदद से आप जमीन या खेत नाप सकते हैं.

- बिना फीते के जमीन या खेत को नाप सकते हैं.

Mobile Se Jamin Napna: किसान मिनटों में जमीन का नाप कैसे करें?

तो आज हम आपको इस पोस्ट में मोबाइल से घर बैठे जमीन या खेत नापने का आसान तरीका बताया है. उम्मीद करती हूं कि यह लेख आपकी मदद करेगा. अगर लेख अच्छा लगा हो, तो प्लीज इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें. अगर आपको और कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट में जरूर पूछें.

English Summary: Mobile Se Jamin Ya Khet Napna How to measure land or field with mobile? Published on: 15 September 2022, 03:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News