रागी जिसे मडुआ कहा जाता है. यह एक ऐसा फसल जो है जो मोटे अनाज के तौर पर जाना जाता है. जिसे पहले के जमाने में इसे गरीबों और कम आय वाले लोग के लिए और आम लोगों का ही अनाज के रूप में जाना जाता था. लेकिन इसकी पौष्टिकता और गुणों को देखकर के आजकल यह इस समय में अमीर और रईस लोगों का भी भोजन में शामिल होते जा रहा है, जिसे कई रूप में लोग इसको शामिल कर रहे हैं. जैसे इसे रोटी, ब्रेड, खीर, इडली के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. जो पौष्टिकता और स्वाद से भरपूर होता है.
पूरे विश्व के उत्पादन में भारत का स्थान और योगदान 58% है. और पूरे विश्व के रागी उत्पादन में भारत अपना एक अच्छा स्थान रखता है. देश के कई राज्यों में जहां धान की फसलें लगाई जाती है वहां अगर धान की फसल अगर बढ़िया नहीं हो पाए. उस जगह पर कम सिंचाई में ही रागी की बुवाई की जा सकती है. इसके लिए ऐसे भूमि का चयन किया जाता है तथा इसमें पानी लगने की जहां गुंजाइश कम हो. इसकी बुवाई का उपयुक्त समय जुलाई-अगस्त है. इसमें बहुत ज्यादा उर्वरक देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है. इसमें मार्ग प्रति एकड़ के हिसाब से 50 किलोग्राम नाइट्रोजन 20 किलोग्राम फास्फोरस, 20 किलोग्राम पोटाश प्रति एकड़ जरूरत होती है.
प्रमुख किस्म की बात करें तो ये प्रमुख किस्में हैं-
जीपीयू - 28- 110 दिन
एम एल- 365-105 दिन
जीपीयू - 48 -100 दीन
8 से 10 क्विंटल प्रति हेक्टेयर इसका उत्पादन लिया जा सकता है.
प्रति हेक्टेयर 25 से 30,000 आमदनी किसान इसे कमा सकते हैं.
न्यूट्रीशन के तौर पर इसमें बहुत अधिक गुण पाए जाते हैं.
यह आयरन ,कैल्शियम, और प्रोटीन और फास्फोरस का अच्छा स्रोत है. मधुमेह रोगियों, ब्लड प्रेशर हड्डी के रोग और पाचन क्रिया संबन्धित रोगों में काफी लाभकारी होता है.
रागी का सेवन कई प्रकार से लाभकारी है जैसे-
हड्डियों के विकास में सहायक.
मधुमेह में नियंत्रण.
एनीमिया खून की कमी में लाभकारी.
हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना.
पाचन क्रिया में फायदा पहुंचाना.
खास करके प्रसूता और दूध पिलाने वाली माताओं के लिए सबसे ज्यादा वरदान साबित होता है जैसे- कैल्शियम के द्वारा दूध का विकास और उनके शरीर में खून की कमी को पूर्ति करने के लिए और थकान और कमजोरी को दूर करने के लिए इससे बेहतर अनाज का सेवन नहीं हो सकता सकता है.वजन कम करने वाले लोगों के लिए भी काफी लाभकारी है.
स्रोत- डॉ मिथिलेश कुमार सिंह , सबौर भागलपुर यूनिवर्सिटी
कृषि प्रशिक्षक किताब और अन्य स्रोतों से ली गई जानकारी.
Share your comments