1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Bhindi ki kheti: करनी है अधिक कमाई तो भिंडी की इस उन्नत किस्म की करें खेती, मात्र 45 रुपये में मिल रहा है बीज

Bhindi ki kheti: भिंडी एक लोकप्रिय सब्जी है. जिसकी खेती देश में कई जगह की जाती है. इस खबर में हम आपको भिंडी की एक ऐसी उन्न किस्म के बारे में बताएंगे, जिसकी खेती आपकी कमाई डबल कर सकती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

बृजेश चौहान
लाल भिंडी की खेती
लाल भिंडी की खेती

Bhindi ki kheti: भिंडी की सब्जी कई लोगों को पसंद आती है. कुछ लोगों इसकी सूखी सब्जी बनाते हैं तो कुछ भरवां भिंडी खाना पसंद करते हैं. ऐसा कहना गलत नहीं होगा की यह एक लोकप्रिय सब्जी है. आपने भी कभी न कभी भिंडी की सब्जि जरूर खाई होगी. जब भी भिंडी की बात होती है, तो हमारे मन हर रंग की भिंडी का ख्याल आता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं भिंडी सिर्फ हरी नहीं, बल्कि लाल भी होती है. जी हां,हरी भिंडी की तरह लाल भिंडी भी खाने में स्वादिष्ट होती है. हालांकि, लाल भिंडी की कीमत हरी से ज्यादा होती है. इन दिनों बहुत सारे किसान लाल भिंडी की खेती कर, इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी लाल भिंडी की खेती करना चाहते हैं या इसकी खासियत के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो पूरी खबर पढ़िए.

लाल भिंडी की उन्नत किस्में

लाल भिंडी की अभी फिलहाल दो ही उन्नत किस्में विकसित हुई हैं और किसान इन किस्मों की खेती करके अच्छा लाभ कमा रहे हैं. इनमें, आजाद कृष्णा और काशी लालिमा शामिल हैं.

घर बैठे मंगवाएं बीज

अगर किसान लाल भिंडी की उन्नत किस्म 'काशी लालिमा' और 'आजाद कृष्णा' का बीज मंगवाना चाहते हैं, तो घर बैठे ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए किसान राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. दरअसल, किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम भिंडी की उन्नत किस्मों के बीज ऑनलाइन बेच रहा है. इनके बीजों को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं. फिलहाल, राष्ट्रीय बीज निगम भिंडी के बीजों की खरीद पर भारी छूट दे रहा है. अगर आप लाल भिंडी की किस्म 'काशी लालिमा' खरीदना चाहते हैं, तो इसके बीज का 100 ग्राम का पैकेट 40 फीसदी की छूट के साथ मात्र 45 रुपये में मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Lauki Ki Kheti: लौकी की खेती करने वाले ध्यान दें, उत्पादन बढ़ाना है तो करें ये काम, होगा बंपर मुनाफा

इन किस्मों की खासियत

काशी लालिमा: काशी लालिमा किस्म की लाल भिंडी की खेती रबी और खरीफ दोनों सीजन में आसानी से की जा सकती है. हालांकि, इसके लिए आपको बीज खरीदते वक्त यह ध्यान देना होगा कि वह किस सीजन के बीज हैं. जिस खेत में भी भिंडी की खेती करें, उसमें ध्यान रखें कि पानी ना रुके, वरना पौधे खराब हो सकते हैं. इस किस्म की फसल जल्दी तैयार हो जाती है और अधिक वक्त तक फल देती है. इसमें 45-50 दिन में ही फल मिलने शुरू हो जाते हैं और करीब 6 महीने तक मिलते रहते हैं.

आजाद कृष्णा: आजाद कृष्णा भिंडी की पैदावार 80 से 100 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है. एंटीऑक्सीडेंट व एंथोसाइनिन होने के कारण यह स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद होती ही है. बल्कि, इसके सूखने के बाद गुड़ साफ करने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, इस किस्म की फसल भी जल्दी तैयार हो जाती है. इसके पौधे की उचांई 100-125 सेमी तक होती है. गर्मयों में ये किस्म 40-45 तथा बरसात के दौरान 50-55 दिनों में फसल देना शुरू कर देती है.

क्या हैं लाल भिंडी के फायदे?

लाल भिंडी की कीमत हरी भिंडी से अधिक होती है. इतना ही नहीं, लाल भिंडी में हरी भिंडी से ज्यादा पौष्टिकता होती है. लाल भिंडी स्वास्थ्य के लिए भी उपयुक्त है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और आयरन होता है. इसका सेवन करने से कई बीमारियों में राहत मिलती है. लोगों को डायबिटीज और दिल की बीमारी में भी फायदा पहुंचता है. इसी कारण लाल भिंडी की मांग बाजार में अधिक है.

English Summary: lal Bhindi ki kheti red ladyfingure cultivation best variety Published on: 06 March 2024, 04:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News