Khet Napne Wala App: अक्सर जमीन, खेत या फिर प्लाट को नापने के लिए पटवारी को बुलाना पड़ता है, लेकिन अब आप खुद से किसी भी जमीन या खेत का नाप मिनटों में लिया जा सकता है. इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है और किसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी. दरअसल, गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर कई ऐसे एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिनकी मदद से जमीन का नाप आसानी से लिया जा सकता है. यानी गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा जमीन नापने वाला ऐप भी (Khet Napne Wala App) है. अगर आप जमीन या फिर खेत को नापना चाहते हैं, तो ये ऐप आपके काफी काम आएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी रिकॉर्ड में जो जमीन का नाप होता है, वह हेक्टेयर में होता है, जिससे किसान साथी जमीन का सही आंकलन नहीं कर पाते हैं. इससे किसान साथियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे – जमीन में फसल हेतु कितना बीज लगेगा और कितना खर्च आएगा? किसान साथियों की इस समस्या का समाधान करने के लिए जमीन नापने वाला ऐप लॉन्च किया गया हैं, जिसकी मदद से किसान साथी आसानी से अपनी जमीन या खेत को एकड़ या डिसमिल नाप सकते हैं.
Mobile Se Jamin Napna: किसान मिनटों में नाप सकते हैं जमीन, जानिए कैसे?
लैंड कैलकुलेटर ऐप (land calculator app)
यह जमीन या खेत नापने के लिए और सर्वेक्षण हेतु सबसे बेहतरीन ऐप है. यह ऐप फील्ड वर्कर्स, किसानों, इंजीनियरों, जीआईएस छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है. इस ऐप का उपयोग सभी प्रकार के मैप और भूमि नापने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
ऐप से जमीन को कैसे नापे? (How to measure land through app?)
किसान साथियों को बस जमीन या खेत के चारों तरफ चलना होगा, जिसके बाद आपको ऐप बता देगा कि आपकी जमीन या खेत का कुल एरिया कितना है.
Khasra & Khatauni: खसरा और खतौनी में नाम दर्ज करवाना हुआ बेहद आसान, ऑनलाइन ऐसे निकालें किसान
लैंड कैलकुलेटर ऐप की विशेषताएं (Land Calculator App Features)
- इस ऐप की मदद से किसी भी आकार के खेत या जमीन की भूमि क्षेत्र और परिधि प्राप्त कर सकते हैं.
- जमीन या खेती के क्षेत्र और परिधि को प्राप्त करने के लिए मानचित्र पर कोई भी आकृति बनाकर एक क्षेत्र बना सकेंगे.
- इस ऐप द्वारा किसी भी आकार की जमीन का नाप ले सकते हैं.
- यह ऐप विभिन्न मैप के साथ पॉइंट टू पॉइंट दूरी को दर्शाता है.
- इस ऐप की मदद से किसानों के समय की बचत होती है.
- इस ऐप की मदद से खेत नापने में किसान का पैसा भी खर्च नहीं होता है.
Share your comments