1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Khasra & Khatauni में नाम दर्ज करवाना हुआ बेहद आसान, ऑनलाइन ऐसे निकालें किसान

किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिनमें भूमि से जुड़ी हुई दस्तावेज़ बंधक, दर्ज खसरा, खतौनी, व्यपवर्तन प्रमाणपत्र आदि भी है.

मनीशा शर्मा
farmer
खसरा और खतौनी का फायदा

वर्तमान समय में भूमि की रजिस्ट्री करवानी हो या फिर किसी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ लेना हो, तो इसके लिए खसरा और खतौनी बेहद जरुरी माना जाता है. अब ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा कि ये क्या होता है और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है, तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में खसरा और खतौनी के बारे में बतायेंगे. तो आइये जानते हैं...

क्या है खसरा और खतौनी(What is Khasra and Khatauni)

यह भूमि से सम्बंधित वो महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो भविष्य में आपको कई तरह की सरकारी योजनाओं का फायदा दिलवाने में मदद करेगा. इसके साथ ही आपके पास ज़मीन का एक मालिकाना हक का भी सबूत हो जायेगा.
 

खसरा और खतौनी में क्या अंतर है? (What is the difference between Khasra and khatauni?)

अब ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता कि खसरा और खतौनी में क्या अंतर होता है. आपको बता दें कि खसरा एक विशेष भूमि के लिए प्रदान की गई संख्या है और खतौनी एक परिवार द्वारा सभी भूमि-जोत के विवरण को कहा जाता है.

कहां से प्राप्त करें खसरा और खतौनी (Where to get khasra and khatauni)

खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए किसानों को तहसील मुख्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. जिस वजह से वह परेशान होकर हार मान लेते हैं और इसे नहीं करवाते जिस वजह से उनकी ज़मीन छीनने का डर बना रहता है. मगर अब सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को कुछ हद तक आसान बना दिया गया है. जिससे अब उन्हें मुख्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे और उनके समय और पैसे दोनों की बचत भी होगी. इसके लिए आपको अपने राज्य में राजस्व विभाग की वेबसाइट चेक करनी होगी या फिर जानकारी प्राप्त करने के लिए आप किसी जन-सुविधा केंद्र या फिर ग्राम तहसील में भी संपर्क कर सकते हैं.

 कैसे करें खसरा और खतौनी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं (How to register for khasra and khatauni)

 1. अपने नाम का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं 

2. फिर वेबसाइट खुलने के बाद बाईं तरफ बने कॉलम में दी गई जिलों में अपने जिले के नाम पर क्लिक करें.

3. फिर जिले की सूची के बाद बनी तहसीलों की सूची से अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करें.

4. फिर दाईं तरफ बनी सूची में अपने गाँव के नाम पर क्लिक करें और उसके ठीक ऊपर लिखे आगे पर क्लिक करें. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. उस पर खाता की जानकारी के लिए आगे बने गोलाकार बिंदु पर क्लिक करें. आप अपने नाम से भी अपने भूलेख की खोज कर सकते है.

5. जब आपकी भूमि का भूलेख आ जाए तो आप उसको फोटोकॉपी या प्रिंट करवा कर अपने पास रख लें.

खसरा खतौनी के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मुख्य राज्य वेबसाइट (Main state website for registration of Khasra-Khatauni)

1. उत्तरप्रदेश से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे- https://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp

2. मध्यप्रदेश से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे – https://mpbhulekh.gov.in/Login.do

3. बिहार से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे – http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/

English Summary: khasra and khatauni is very easy to enroll Published on: 12 July 2022, 11:04 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News