1. Home
  2. खेती-बाड़ी

प्याज की खेती में थ्रिप्स कीट लगने पर इस तरह करें उपचार

शुष्क तथा बढ़ते तापमान की वजह से फसलों में कई प्रकार के रोगों का खतरा बढ़ जाता है. जिस वजह से किसानों को उनकी फसल से अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाता है. इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, जिसके चलते भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा (Indian Agricultural Research Institute, Pusa) के वैज्ञानिकों को फसलों पर रोगों और कीटों का प्रकोप (Diseases And Pests On Crops) का डर सता रहा है.

स्वाति राव
Agriculture
Agriculture

शुष्क तथा बढ़ते तापमान की वजह से फसलों में कई प्रकार के रोगों का खतरा बढ़ जाता है. जिस वजह से किसानों को उनकी फसल से अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाता है. इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, जिसके चलते भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा (Indian Agricultural Research Institute, Pusa) के वैज्ञानिकों को फसलों पर रोगों और कीटों का प्रकोप (Diseases And Pests On Crops)  का डर सता रहा है.

वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि 20 फरवरी तक मौसम के बदलाव का असर फसलों पर पड़ सकता है. तो समय रहते फसलों का रोग और कीटों से बचाव करें. आइए संबंध में अधिक जानकारी देते हैं.  

प्याज में थ्रिप्ट्स नामक कीट होने पर उपचार (Treatment For Pests Called Thripts In Onions)

वैज्ञानिकों ने कहा कि इन दिनों प्याज की फसल (Onion Crop) पर थ्रिप्स नामक कीट (Thrips Pest) के आक्रमण का खतरा होने की सम्भावना है.

ऐसे में किसान भाई फसल की निरंतर निगरानी करते रहें. फसल पर कीट के पाए जाने पर कानफीडोर (Canfeedor) 0.5 मिली की मात्रा को 3 ली.पानी में घोल बनाकर किसी चिपकने वाले पदार्थ जैसे टीपोल आदि में मिलाकर छिड़काव करें.

इसे पढ़ें - कपास की फसल में पक्षियों द्वारा किट नियंत्रण कैसे करें?

वहीं जब फसल पर नीला धब्बा रोग (Blue Spot Disease) लगे, तो 3 ग्रा. डाएथेन- एम-45 प्रति ली पानी में घोल बनाकर किसी चिपकने वाले पदार्थ जैसे टीपोल आदि को एक ग्राम प्रति एक लीटर घोल में मिलाकर छिड़काव करें.

अन्य सब्जियों पर कीट होने पर उपचार (Treatment Of Pests On Other Vegetables)

वहीँ वैज्ञानिकों का कहना है कि ये बदलते मौसम का प्रभाव इन दिनों अन्य सब्जियों की फसलों पर भी बुरा पड़ सकता है. ऐसे में किसान भाई फसलों पर कीट का प्रकोप होने पर 0.25-0.5 मि.ली इमिडाक्लोप्रिड  को एक लीटर पानी में घोल बनाकर सब्जियों की तुड़ाई के बाद स्प्रे करें. सब्जियों की फसलों पर छिड़काव के बाद एक सप्ताह तक तुड़ाई न करें. साथ ही बीज वाली सब्जियों पर चेपा के आक्रमण पर विशेष ध्यान दें.

English Summary: in the case of attack of growing thripts pest in onion crop, do the treatment in this way Published on: 17 February 2022, 03:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News