1. Home
  2. खेती-बाड़ी

अंडे के छिलकों को न समझें बेकार, घर पर ही तैयार करें जैविक खाद, जानें बनाने का तरीका

Organic Fertilizer: अगर आप होम गार्डनिंग करते हैं और आपको खाद की जरूरत है, तो आप घर पर ही खाद तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. अंडे के छिलकों से बनी खाद पौधों के लिए काफी फायदेमंद होती है. आइए जानते हैं आप कैसे घर पर अंडे के छिलको से खाद बना सकते हैं.

बृजेश चौहान

Organic Fertilizer: अंडे को उबालकर या इसके कई अलग-अलग व्यंजन बनाकर तो आप जरूर खाए होंगे. लेकिन, इसके बाद क्या, आपने जरूर ही अंडे के छिलकों को फेंक दिया होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं की अंडे का छिलका पौधों के लिए कितना फायदेमंद होता है. जी हां, अंडे के छिलके से खाद बनाई जा सकती है. जिसका इस्तेमाल आप घर में रखे पौधों सहित अन्य चीजों में कर सकते हैं. अंडे से बनी खाद का इस्तेमाल खेतों में भी किया जा सकता है. जो फसल के लिए काफी अच्छी मानी जाती है.

वैसे तो खेतों में किसान कीटनाशकों और उर्वरक को इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, ये काफी महंगे होते हैं. जिससे उनकी लागत खुद ब खुद बढ़ जाती है. लेकिन, अगर किसान प्राकृतिक उर्वरक का उपयोग करें, तो इससे खर्च कम होने के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ेगी. इसके लिए गोबर की खाद सबसे अच्छा विकल्प है. इसके अलावा अंडे की छिलके से बनी खाद भी पौधों के विकास और मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. घर पर गोबर की खाद बनाना तो आसान नहीं, लेकिन आप घर पर अंडे से बनी खाद खुद ही तैयार कर सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

अंडे के छिलके से बनी खाद के फायदे

अंडे के छिलके में 91 प्रतिशत कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो पौधों के संवर्धन के लिए अत्यावश्यक होता है. इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी तरह से होती है. इसकी वजह से पौधे अन्य पोषक तत्वों को भी अच्छी तरह अवशोषित करके अपना भोजन अच्छी तरह से बना लेते हैं. कंद वाली सब्जियों की गुणवत्ता इस खाद से और बेहतर होती है. कैल्शियम कार्बोनेट के अलावा, अंडे के छिलके में नाइट्रोजन, पोटाश, फॉस्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक और क्लोराइड आदि भी पाए जाते हैं. ये सभी तत्व पौधों और मिट्टी दोनों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है.

मिट्टी की अम्लीयता कम करने में मददगार

यदि मिट्टी अम्लीय है तो वहां अंडे के छिलकों की खाद का उपयोग बहुत फायदेमंद होता है. क्योंकि, क्योंकि यह मिट्टी की अम्लीयता को कम करता है. अंडे के छिलकों में पौधों के विकास के लिए जरूरी सभी सूक्ष्म व जरूरी पोषक तत्व होते हैं. इसमें यूरोनिक एसिड, अमीनो एसिड और सियलिक एसिड भी होते हैं. अंडे के छिलके का पाउडर तैयार करके खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर इससे लिक्विड खाद भी बनाई जा सकती है.

कैसे तैयार करें अंडे के छिलकों की खाद?

अंडे के छिलकों से खाद तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको इन्हें पीसकर इसका पाउडर तैयार करना होगा. इसके लिए छिलकों को धोकर 3 से 5 दिनों तक अच्छी तरह से सुखाएं. ऐसा करने से छिलके खराब नहीं होते. सूख जाने के बाद इसका पाउडर तैयार करें. इस पाउडर का इस्तेमाल सीधा घर के गार्डन में किया जा सकता है. अंडे के छिलके से बने पाउडर के एक चम्मच में 750 से 800 मिलीग्राम कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व पाए जाते है. इसका इस्तेमाल कम्पोस्ट और गोबर की खाद की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है. यह खाद बाजार में मिलने वाली केमिकल खाद से सस्ती होती है. इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता. अंडे के छिलके से बने पाउडर को मुर्गियों के भोजन में भी शामिल किया जा सकता है ताकि उनकी कैल्शियम की आवश्यकता पूरी हो सके.

वहीं, अगर आप इससे लिक्विड खाद तैयार करना चाहते हैं तो पाउडर को चाय की तरह पानी में उवाल लें. इसके बाद सीधे इसका इस्तेमाल करें. क्योंकि, लिक्विड खाद पानी से तैयार होती है, इसलिए ये जल्दी खराब हो जाती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल तुरंत कर लेना चाहिए.

English Summary: How to make organic fertilizer at home use egg shells to make organic fertilizer Published on: 16 February 2024, 04:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News