बरसात का मौसम बागवानी के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर आप फूलों के पौधों की कटिंग लगाते हैं तो बरसात के मौसम में इनका विकाश काफी अच्छे तरीके से होता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ अच्छे फूलदार पौधों की बताने जा रहें हैं, जो कटिंग से उगाए जाते हैं.
मोगरा
मोगरा का पौधा बहुत ही अच्छी सुगंध देने वाले फूल है. इसका वृक्ष सर्दियों के मौसम को छोड़कर गर्मी और बरसात दोनों मौसम में सफेद रंग के सुगंधित फूल देता है. इसके फूल की भीनी-भीनी सुगंध होती है. मोगरा के पौधे को जुलाई अगस्त के महीने में कटिंग से उगाया जा सकता है. इसकी एक साल पुरानी शाखा की 2-3 इंच लंबी कटिंग बनाकर जमीन या गमले में लगा दें. इससे 15 से 20 दिनों के भीतर शाखायें निकलना शुरू हो जायेगी. इसको लगाने के लिए 20 से 35 डिग्री सेल्सियस का तापमान उपयुक्त होता है.
रातरानी
सुगन्धित फूलों की बात की जाये तो रातरानी का पौधा भी बहुत अच्छा पौधा है. इस पौधे पर शाम होते ही सुन्दर फूल खिल जाते हैं. यह फूल सुबह धूप निकलने से पहले तक खिले रहते है. रातरानी को भी बरसाती मौसम में कटिंग से उगायें जाता है. रातरानी की एक साल पुरानी शाखा की छोटी-छोटी कटिंग बनाकर जमीन पर लगा दें, यह लगभग 10 से 15 दिन में ही अंकुरित होने लगता है. रातरानी लगाने का सही समय जुलाई से नवम्बर के बीच का होता है. इसके लिए 25 से 35 डिग्री तापमान की जरुरत होती है.
चमेली
चमेली का फूल बहुत अच्छी सुगंध देता है. चमेली को एक मध्यम आकार के गमले में भी उगाया जा सकता है. इसका पौधा एक छोटी बेलदार पौधे के तरीके से बढ़ता है. चमेली के पौधे को कटिंग से लगाना बहुत ही आसान है. इसके कटिंग थोड़ी कमजोर होती है इसलिये इसे मजबूती से लगाने की जरुरत होती है. आप 10 से 15 इंच के गमले में घर की छत पर आराम से उगा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः बिना बीज के उगने वाले पौधे, जो घर को बनायेंगे दोगुना सुंदर
कामिनी
कामिनी का पौधा भी सुगंधित फूल देने वाले पौधों में से एक फूल है. बता दें कि चमेली और कामिनी दोनों ही अलग-अलग तरह के पौधे होते हैं, लोग अक्सर इसमें भ्रमित हो जाते हैं. कामिनी पर गुच्छों में सफेद रंग के फूल आते हैं, जिनमें बड़ी ही मनमोहक खुशबू होती है. पुराने जमाने में राजा महाराजा लोग अपने बगीचों के अंदर कामिनी के पौधे जरूर लगवाते थे जिनसे उनके बगीचे में सुबह-सुबह बड़ी ही प्यारी सुगंध चारों तरफ बिखर जाती है. कामिनी का पौधा भी कटिंग द्वारा बड़ी आसानी से उगाया जाता है. इसे आप जुलाई से अगस्त महीने के बीच लगा सकते हैं. इसमें अंकुरण 10 से 14 दिनों के भीतर हो जाएगा.
Share your comments