1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Fish-Rice Farming: फिश- राइस फार्मिंग से हो जाएंगे मालामाल, बस करना होगा ये काम

किसानों को इंतजार रहता है कि कैसे कम लागत और जमीन में वह अधिक मुनाफा कमा सकते हैं, ऐसे ही फिश- राइस फार्मिंग तकनीक के ज़रिए किसान मालामाल बन सकते हैं...

निशा थापा
fish rice farming
fish rice farming

चावल, एक महत्वपूर्ण खाद्यान्न हैं, जो दुनिया की लगभग आधी आबादी का पेट भरता है. चावल की फसल एक महत्वपूर्ण फसल के रूप जानी जाती है, जो उपलब्ध जल संसाधनों के विशाल हिस्से की खपत करती है, जबकि साथ ही धान के खेतों में बड़ी मात्रा में ग्रीनहाउस गैस, मीथेन का उत्सर्जन होता है. भारत में धान की खेती खरीफ सीजन में की जाती है, देश के लगभग हर राज्य में धान का उत्पादन एक बड़ें पैमाने में किया जाता है, जो कि भारत के किसानों के लिए एक अच्छी आमदनी का ज़रिया है. 

आज हम आपको बताएंगे की आखिर कैसे धान की खेती के साथ फिश फार्मिंग करके अच्छी कमाईं कर सकते हैं, जिससे धान के साथ- साथ मछली का भी उत्पादन किया जा सकता है. इस खास तकनीक को फिश-राइस फार्मिंग (Fish-Rice Farming) यानी धान के साथ मछली पालन का नुस्खा कहते हैं. जो एकीकृत खेती (Integrated Farming) का ही मॉडल है.

फिश-राइस फार्मिंग के फायदे (Advantages of Fish-Rice Farming)

जैसा कि मानसून के सीजन में धान की फसल उगाई जाती है, जिससे ज्यादा बारिश के कारण धान की फसल में पानी भर जाता है, जो फसल की जरूरत तो है ही, लेकिन कभी-कभी ये अत्याधिक पानी खेत से बाहर निकालना पड़ जाता है, क्योंकि ज्यादा पानी भी फसल को नुकसान पहुंचाता है और बड़ी मात्रा में पानी की भी बर्बादी होती है. ऐसी स्थिति में धान के खेत में ही मछली पालन करके पानी का सही उपयोग व धान के साथ मछली बेचकर दोगुना पैसा भी कमा सकते हैं.

फिश-राइस फार्मिंग इन देशों में की जाती है (Countries Doing Fish-rice Farming)

आपको बता दें कि फिश-राइस फार्मिंग कोई नई तकनीक नहीं है, बल्कि ज्यादातर देशों में पहले से ही इस फार्मिंग तकनीक के जरिये खेती कर किसान मोटा पैसा कमा रहे हैं,  जिसमें चीन, बांग्‍लादेश, मलेशिया, कोरिया, इंडोनेशिया, फिलिपिंस, थाईलैंड आदि देश शामिल हैं. इन देशों में पहले से ही परंपरागत तरिके से फिश राइस फार्मिंग की जा रही हैं. भारत में भी इस तकनीक को फायदे का सौदा बनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है.

फिश-राइस फार्मिंग से मुनाफा (Fish-Rice Farming is profitable)

फिश-राइस फार्मिंग तकनीक के तहत धान के खेतों में पानी भरकर मछली पालने (Fish Farming) का काम किया जाता है. इस काम में बेहद सावधानी व सही प्रशिक्षण की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें : Fruit Ripening: फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के सुरक्षित और आसान तरीके, जरुर आजमाएं

पहले खेतों में धान की रोपई की जाती है जिसके बाद मछलियों का प्रबंधन कर खेतों में डाला जाता है. खेत में मौजूद खतपतवारों और कीड़े मछलियों का चारा बन जाते हैं, जिससे फसल भी अच्छी होती है तथा किटनाशकों की जरूरत भी नहीं पड़ती और किसानों को एक साथ अधिक मुनाफा होता है.

English Summary: get more benefits through fish rice farming Published on: 10 July 2022, 12:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News