1. Home
  2. खेती-बाड़ी

केवल 10-15 हजार रुपये के खर्च में प्रति माह लाखों का मुनाफा दे सकते हैं ये बिजनेस

नौकरी छोड़कर अगर आप कोई कारोबार करना चाहते हैं तो हम आपको कम लागत में बड़ा मुनाफा देने वाले बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

मुकुल कुमार
कम लागत में बड़ा मुनाफा देने वाले बिजनेस
कम लागत में बड़ा मुनाफा देने वाले बिजनेस

अगर आप कम निवेश में ज्यादा फायदा देने वाले किसी बिजनेस की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. आज हम आपको ऐसे पांच छोटे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैंजिनका हमारे देश में काफी स्कोप है. साथ ही उसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा है. तोआइये उन बिजनेस पर एक नजर डालें.

ऑनलाइन बिजनेस (Online Business)

आज के समय में इंटरनेट हमारे लिए काफी अहमियत रखता है. लगभग सभी व्यवसाय अब ऑनलाइन के माध्यम से ही संचालित होने लगे हैं. ऑनलाइन मार्केट धीरे-धीरे हर व्यक्ति के जहन में बस गया है. इसमें ऑफलाइन की तुलना में लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं. आजकल वेब कंटेंट राइटर, वेब डिजाइनर व डेवलपर की मांग ज्यादा है. ऐसे में आप ऑनलाइन ही इसकी सर्विस दे सकते हैं. इसमें केवल कंप्यूटर व इंटरनेट की आवश्यकता होती है. इसमें ग्राहक आपको इंटरनेट के माध्यम से ही संपर्क करेंगे, जो सर्विस के लिए मुंह मांगी रकम चुकाने के लिए भी तैयार होंगे. इसी तरह, इस बिजनेस से अच्छी कमाई की जा सकती है. 

टिफिन सर्विस (Tiffin Service)

नौकरी करने वाले लोगों को अक्सर एक जगह से दूसरी जगहों पर शिफ्ट होना पड़ता है. कई लोग नई जगहों पर खाना बनाने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में उन्हें कोई दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ता है. टिफिन सर्विस अब लगभग सभी बड़े शहरों में उपलब्ध हैं. लेकिन आप इसे छोटे शहर या गांव में भी शुरू कर सकते हैं. जो कर्मचारी, टीचर या व्यक्ति काम करने के लिए गांव या छोटे शहरों में जाते हैं, वह ये सर्विस जरुर लेंगे. इसमें केवल 10000 रुपये का निवेश होता है और मुनाफा सीधे डबल है. वहीं, टिफिन की संख्या जैसे-जैसे बढ़ेगी वैसे मुनाफा भी बढ़ेगा.    

यह भी पढ़ें- हर महीने कमाएं 20 से 25 हजार रुपए वो भी घर बैठे

वेस्ट मैटेरियल बिजनेस (Waste Business)

वहीं, कम लागत में ज्यादा फायदा देने वाले छोटे कारोबार में वेस्ट मैटेरियल बिजनेस भी एक अच्छा विकल्प है. आज के समय में रीसाइक्लिंग बिजनेस की काफी मांग है. इसमें आप कचरे को रिसाइकल करके कई सारे सामान बना सकते हैं. जो बाजार में अच्छी कीमत पर बिकती हैं. इससे कई लोग घर बैठे लाखों की कमाई कर रहे हैं. इसको शुरू करने के लिए आपको अगल-बगल से केवल बेकार सामान जुटाने की आवश्यकता होती है. इस बिजनेस को स्टार्ट करने में केवल 15 से 20 हजार रुपये का खर्च आता है. वहीं, जैसे-जैसे बाजार में आपके प्रोडक्ट का डिमांड बढ़ेगा, वैसे ही आपके मुनाफे का स्तर भी बढ़ता जाएगा.

 
English Summary: Five business will give you big profit in small investment Published on: 01 May 2023, 05:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News