देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. लॉकडाउन के चलते किसान भी काफी परेशान हैं, क्योंकि खेतों में खड़ी फसलों की कटाई का समय करीब आ चुका हैं. ऐसे में किसान बेहद चिंतित हैं कि वे अपनी रबी फसलों की कटाई और खरीद सही समय पर कर पाएंगे या नहीं. इसी कड़ी में किसानों के लिए एक बड़ी खबर है.
किसानों को मिली छूट
दरअसल, सरकार ने किसानों की चिंता को दूर करते हुए ऐलान किया है कि किसानों को खेती कार्य में छूट प्रदान की जाएगी. बता दें कि इस वक्त सभी राज्य सरकारें अपने किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को सुलझाने की तैयारी में जुटी हैं. ऐसे में सरकार ने किसानों को फसल कटाई और उसकी खरीदी मंडी में करने के लिए मंजूरी दे दी है.
किसानों को मिलेंगे कृषि यंत्र
लगभग सभी राज्य सरकारें अपने किसानों को कटाई के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार ने हार्वेस्टर पर से रोक हटा दी है. इसके साथ ही सरकार ने किसानों के लिए कई व्यवस्थाएं भी की हैं. बता दें कि फसल कटाई के लिए राज्यों में कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीनों का प्रवेश होगा. आपको बता दें कि राज्यों के डीएम को रबी फसल की कटाई के लिए कम्बाइन हार्वेस्टरों को अनुमति देने का निर्देश दिया गया है.
मशीन का उपयोग कोरोना से बचाएगा
जरूरी बात है कि फसल कटाई में मशीन का अधिक उपयोग और मानव श्रमिकों की मदद कम से कम ली जाए. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का डर नहीं होगा. बता दें कि हार्वेस्टर के लिए प्रशासन से अनुमित लेनी होगी. इसके बाद हार्वेस्टर ड्राइवर, क्लीनर, हैल्पर आदि का स्वास्थ्य परीक्षण होगा. इसका पूरा रिकॉर्ड दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
यूपी में भी समय पर होगी फसलों की कटाई और खरीद
यूपी सरकार ने भी किसानों को रबी फसलों की कटाई और खरीद समय पर ही करने की अनुमति दे दी है. बता दें कि अप्रैल के पहले सप्ताह से गेहूं की कटाई शुरू हो जाएगी. इसके बाद दूसरे सप्ताह से गेहूं की खरीदी शुरू हो जाएगी. किसानों को हार्वेस्टर लाने और ले जाने की अनुमति लेनी होगी.
मध्य प्रदेश राज्य में भी समय पर होगी कटाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि राज्य में हार्वेस्टर पर रोक नहीं है. किसान अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं. इसके बाद सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर ही फसलों की खरीद करेगी. यह जानकारी भी दी गई है कि जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन ले रखा है, वे अपना लोन अब 30 अप्रैल तक चुका सकते हैं. इस वक्त किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
Share your comments