 
            महोगनी एक ऐसा पेड़ है जिसे लगाकर किसान काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.एक एकड़ की जमीन में महोगनी के अगर 100 पेड़ लगाये जाएं तो महज 12 साल में किसान करोड़पति बन सकता है.इसकी लकड़ी लंबे समय तक खराब नहीं होती और इस पर पानी का कोई असर नहीं होता है.इसकी खाल, लकड़ी,पत्तियां और बीज तक बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकती हैं. जिससे किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
मिट्टी
इस पेड़ के विकास के लिए उपजाऊ,अच्छी जल निकासी और सामान्य पीएच वाली मिट्टी उपयुक्त होती है.ध्यान रखें कि महोगनी के पौधे को ऐसे जगह पर ना लगाए जहां हवा का बहाव तेज हो. इन जगहों पर पौधों का विकास नहीं हो पाता है. यही वजह है पहाड़ों पर इसकी खेती ना करने की सलाह दी जाती है.
उपयोग
लकड़ियां मजबूत होने की वजह से इसका उपयोग जहाज,गहने,फर्नीचर,प्लाईवुड,सजावट और मूर्तियां बनाने में किया जाता है,जल्दी खराब नहीं होती हैं और इनकी आयु सालों तक की होती है.
लाभ
महोगनी के पेड़ों पर मच्छर और कीड़े नहीं लगते हैं.यही वजह है कि इसकी पत्तियों और बीजों के तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स और कीटनाशक बनाने में किया जाता है.इसके तेल का इस्तेमाल साबुन,पेंट और कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है.महोगनी की छाल और पत्तों का इस्तेमाल कई तरह के रोगों से बचाव के लिए भी किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः महोगनी का पेड़ दे रहा करोड़ों का मुनाफा, जानिए कैसे करें इसकी उन्नत खेती
कमाई
महोगनी के पेड़ 12 से 14 साल में पूरी तरह से परिपक्व हो जाते हैं. इसके बीज की बाजार में कीमत एक हजार रुपये प्रति किलो तक होती है. वहीं इसकी लकड़ी 2500 से 23000 रुपये प्रति क्यूबिक फीट थोक की दर से बाजार में बिकती है. यह एक औषधीय पौधा भी है, जिसके बीजों और फूलों का उपयोग कई तरह के औषधि बनाने के लिए किया जाता है. किसान भाई इसकी खेती कर करोड़ों का मुनाफा आराम से कमा सकते हैं.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments