1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Maize Crop: मक्का की खेती और देखभाल, पढ़ें पूरा लेख

भारत में गेहूं के बाद उगाया जाने वाला दूसरा सबसे महत्वपूर्ण अनाज/फसल मक्का है. देश में मक्का की खेती मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक में की जाती है. इसे समुद्र सतह से 27 हजार मीटर के ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रों में भी सफलता पूर्वक उगाया जा सकता है.

श्याम दांगी
Maize Farming in India
Maize Farming in India

मक्का मनुष्य और पशुओं के आहार के अवयव के अलावा औद्योगिक नजरिये से भी खास है इसलिए इसकी बड़े पैमाने पर खेती होती है. इसमें कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स और प्रोटीन जैसे पौषक पदार्थ भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह सुपाच्य अनाज है जिसमें फास्फोरस, मैग्नीज, मैग्नीशियम, कॉपर, जिंक और आयरन से खनिज तत्व भी होते हैं. तो आइए जानते हैं मक्का की खेती की पूरी जानकारी...

मक्का का उपयोग (Use of Corn):

 मक्का एक ऐसी फसल है जो हमारे देश में तीनों सीजन खरीफ, रबी और ज़ायद में की जाती है. कई प्रांतों में इसकी खेती खरीफ सीजन में की जाती है तो कई जगहों पर यह रबी और ज़ायद की प्रमुख फसल है. वैसे तो मक्का कई तत्वों से भरपूर होती है लेकिन प्रोटीन, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट प्रमुख मात्रा में पाए जाते हैं. यह स्वादिष्ट होने के साथ पौषक तत्वों से भरपूर होती है. इसका भोजन सुपाच्य और टेस्टी होता है. इसमें मैग्नेशियम, ज़िंक, फास्फोरस, कॉपर समेत कई खनिज तत्व भी प्रमुखता से पाए जाते हैं. हमारे देश में यह मनुष्य और पशुओं का प्रमुख आहार है. वहीं कई औद्योगिक क्षेत्रों में भी इसका प्रयोग किया जाता है.

मक्का की खेती के लिए उचित जलवायु और समय(Suitable Time for Maize Cultivation):

हमारे देश में मक्का की खेती तीनों ऋतुओं खरीफ, रबी और जायद में उगाई जाती है. बता दें कि खरीफ का सीजन जून और जुलाई, रबी का सीजन अक्टूबर और नवंबर तथा ज़ायद का सीजन फरवरी और मार्च का महीना होता है. खरीफ के मौसम में बारिश के आने से पहले मक्का की बुवाई करनी चाहिए. मक्का की बुवाई 3 से 5 सेंटीमीटर गहराई में करनी चाहिए. वहीं बुवाई से पहले मक्का के बीज को फफूंदनाशक दवा जैसे थायरम से उपचारित कर लेना चाहिए. 

मक्का की खेती के लिए बुवाई का तरीका (Method of Sowing for Maize Cultivation):

अच्छी पैदावार लेने के लिए मक्का की बुवाई के दौरान दूरी का विशेषतौर पर ध्यान रखना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी दूरी बीजों की किस्म के मुताबिक रखी जाती है. जैसे शीघ्र पकने वाली किस्मों में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 60 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 20 सेंटीमीटर, मध्यम और देरी से पकने वाली किस्मों में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 75 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 25 सेंटीमीटर रखना चाहिए. चारे के रूप में बोई जाने वाली मक्का में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 40 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 25 सेंटीमीटर रखी जाती है. 

मक्का की प्रमुख किस्में (Major Varieties of Maize)

भारत में मक्का की कई देसी और शंकर किस्मों की बुवाई की जाती है. इसकी प्रमुख किस्मों में विवेक, जवाहर मक्का, पूसा अर्ली हाइब्रिड, एचएम 10, गंगा 11, डेक्कन 105, प्रताप हाइब्रिड, एचएम 10 आदि है. 

मक्का की बुवाई के लिए खेत की तैयारी (Preparation of Field for Maize Cultivation)

अच्छे उत्पादन के लिए खेत में 5 से 8 टन सड़ी हुई गोबर खाद (Gobar Khad) डालना चाहिए. यदि खेत में जिंक की कमी होतो बारिश से पहले खेत में 25 किलो जिंक सल्फेट डालें. मक्का की फसल के लिए खाद और उर्वरक की मात्रा किस्म के अनुसार डाले. नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की मात्रा बुवाई के समय देना चाहिए. याद रहे नाइट्रोजन की पहली खुराक बुवाई के समय, दूसरी खुराक एक महीने बाद, तीसरी खुराक नरपुष्पों के आने से पहले देना चाहिए. 

मक्का की खेती के लिए सिंचाई (Irrigation for Maize Cultivation)

मक्का की फसल के लिए एक अवधि में 400-600 मीमी पानी की जरुरत पड़ती है. इसमें पानी की सिंचाई उस समय करना जरुरी होता है जब फूल आ रहे हो और दाने भरने का समय हो. वहीं खरपतवार नियंत्रण के लिए 25 से 30 दिनों में निराई-गुड़ाई करना चाहिए. खरपतवार निकालते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पौधे की जड़े न कटे. इससे फसल ख़राब हो सकती है. वहीं मक्का की फसल के साथ अधिक मुनाफे के लिए अन्य वैकल्पिक फसल उड़द, मूंग, सोयाबीन, तिल आदि की भी बुवाई कर सकते हैं. 

मक्का की फसल में कीट एवं रोग प्रबंधन (Pest and Disease Management in Maize Crop)

मक्का की फसल को आवारा पशुओं के अलावा कीटों से अधिक नुकसान होता है. दरअसल, मक्का का दाना मीठा होता है इसलिए कीटों का प्रकोप तेजी से बढ़ता है. वहीं पत्तियों में झुलसा रोग और तना सड़ने का खतरा बना रहता है. इसलिए रोग प्रतिरोधक किस्मों की बुवाई करना उचित रहेगा.

मक्का की फसल की कटाई एवं भंडारण (Harvesting and Storage of Maize Crop)

मक्का कटाई के बाद इसके भंडारण के विशेष रूप से कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे मक्का की फसल अधिक समय तक अच्छी रहती है. दरअसल, इसके दानों में लगभग 25 % तक नमी रहती हैं इसलिए मक्के के दाने निकालने से पहले इसे धूप में अच्छी तरह सुखा लेना चाहिए. भंडारण करने के समय दानों में केवल 12% की नमी ही ठीक है. 

मक्का की खेती लिए अधिक जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें  

किसान : नरेश लोढ़ा

मोबाइल : 9619926668 

भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान

पता : पीएयू परिसर, लुधियाना- 141 004, (पंजाब), भारत

मोबाइल : 9492430207

English Summary: earn huge profits by cultivating maize in the field Published on: 11 November 2020, 07:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News