जनपद नैनीताल में बागवानी की असीम सम्भावनाएं हैं. यहां पर उपोष्ण फलों के साथ ही शीतोष्ण फलों के मामले में भी सेब, आडू, खुबानी, नाशपाती, अखरोट, कीवी आदि की व्यापक सम्भावनाएं हैं. वर्तमान समय में जलवायु में आए बदलाव को देखते हुए बागवानी के तौर तरीको में भी बदलाव की आवश्यकता है. वर्तमान समय में जनपद नैनीताल में 1216 हेक्टेयर क्षेत्र में सेब की खेती की जा रही है.
सेबों का उत्पादन लगभग 4735 मै0टन0 है. पूर्व में रोपित सेब बागान एवं प्रजातियां काफी पुरानी हैं. पूर्व में रोपित प्रजातियां जैसे अर्लीसनवरी, फेनी, बिनौनी, रायल डैलीसियस, रैड गोल्ड, रैड डैलीसियस, राइमर, बकिंगघम आदि प्रजातियां जहां अलाभकारी सिद्ध हो रही हैं. वही इनकी मांग भी बाजार में नगण्य है, तथा वर्तमान में यह प्रजातियां जलवायु के अनुसार उत्पादन क्षमता अच्छी प्रकार से प्रदर्शित नहीं कर पा रही हैं ऐसे में नवीन एवं आधुनिक प्रजातियों के साथ ही क्लोनल रूट स्टॅाक आधारित प्रजातियों का समावेश कर सेब के बागवानी को नये आयाम दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी सन्दर्भ में जनपद नैनीताल में उद्यान विभाग द्वारा सेब उत्पादन का क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. जनपद नैनीताल में मुख्य रूप से भीमताल, धारी, रामगढ़, ओखलकाण्डा, बेतालघाट ब्लॉकों में सेब उत्पादन की सम्भावनाएं है
वर्तमान में मिशन एप्पल योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 से वर्ष 2021-22 तक कुल 47 लाभार्थियों के यहां 9.80 हैक्टर में 24500 सेब के क्लोनल रूट स्टॉक एम-9, एमएम-111, एमएम-106 आधारित उन्नत प्रजातियां जैसे - डार्कबैरन गाला, रेडलम गाला, जेरोमाइन, रेड विलोक्स, स्टार्कलेट स्पर, किंग रॉट, गाला सिनीको रेड, ग्रेनी स्मिथ, गेल गाला आदि प्रजातियों को कृषकों के यहां रोपित किया गया है.
इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना के अन्तर्गत 2.00 हैक्टर क्षेत्रफल में 02 कास्ताकरों के यहां की गई है. बागवानी मिशन के अन्तर्गत विगत तीन वर्षो में 24.00 हैक्टर क्षेत्रफल में 9600 पौधों का रोपण कार्य 75 किसानों के यहां उघान स्थापित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना के अन्तर्गत 50 प्रतिशत रा0स0 पर 14525 सेब पौधें कृषकों को रोपित कराए गए हैं. उक्त के अतिरिक्त कृषकों द्वारा स्वंय भी उक्त अवधि में लगभग 155000 पौधे सामान्य सीडलिंग पर आधारित तथा क्लोनल रूट स्टॉक आधारित प्रजातियों को रोपित किया गया है. इस प्रकार विगत तीन वर्षों में 204425 सेब के पौधे रोपित किए गए हैं. वर्ष 2019-20 में रोपित क्लोनल रूट स्टॉक आधारित प्रजातियों में अब उत्पादन भी मिलने लगा है
यह भी पढ़ें : Government Mushroom Farming Training Centre: ICAR से लें मशरूम का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण
1 एकड़ क्षेत्र में 1000 पौधों को रोपित कर तीसरे वर्ष 5 किलो0 उत्पादन प्रति पेड़ पाया गया है. जिसका बाजार भाव 150/- से 200/- रुपए तक प्राप्त हो रहा है. इस प्रकार 1 एकड के सेब उघान से रू 7.50 लाख से रू 10.00 लाख तक आमदनी प्राप्त की जा रही है. इसी को दृष्टिगत डॉ नरेन्द्र कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी, नैनीताल एवं उनकी टीम द्वारा रामगढ़ एवं धारी ब्लॉक के 15 उद्यानों का भ्रमण किया गया. भ्रमण के दौरान सेब के रोपित प्रजातियों का प्रदर्शन उत्साहवर्धक रहा. कृषकों को एमएम-106 तथा एमएम-111 क्लोनल रूट स्टॉक को अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी है. इसके साथ ही सेब के बीजू पौधों पर उन्नत स्पर प्रजातियों को भी सघन बागवानी के रूप में अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी गई.
Share your comments