आज हम आपको केले की उन्नत खेती के बारे में बताएंगे, जिससे आप कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. हमारे देश में 500 से अधिक केले की किस्में उगाई जाती हैं. आज के समय में किसान इसकी खेती से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए टिशू कल्चर (tissue culture) की बेहतरीन तकनीक को अपना रहे हैं.
आपको बता दें कि ज्यादातर किसान अधिक मुनाफा के लिए अपने खेत में बाजार से टिशू कल्चर से तैयार पौधों को लगाते हैं. ध्यान रहे कि अगर किसान भाई टिशू कल्चर की सही जानकारी के बिना केले की खेती (Banana farming) करते हैं, तो उन्हें लाभ की जगह नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
टिशू कल्चर से केले की खेती (Tissue culture banana cultivation)
एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के ज्यादातर किसान अपने खेत में टिशू कल्चर को अपनाकर केले के पौधे (Banana Plants) लगा रहे हैं. बिहार में किसानों को इसकी सही जानकारी पहुंचाने के लिए अब तक कई टिशू कल्चर प्रयोगशालाएं खुल चुकी हैं.
अगर आप सही तरह के पौधों का चुनाव नहीं करते हैं, तो खेत में बहुत जल्दी पौधे मरने की संभावना हो जाती है. वहीं, अगर आप टिशू कल्चर के सही पौधे का चुनाव करते हैं, तो केले के पौधे अच्छी तरह से विकसित होते हैं. यह कम से कम 30 सेमी और बाद में केले के तने की मोटाई 5.0 से 6.0 सेमी तक हो जाती है. ध्यान रहे कि पौधों से 5 से 6 सक्रिय स्वास्थ्य पत्ते होने चाहिए. इसके साथ ही पत्तों की बीच की दूसरी 5.0 सेमी तक होनी चाहिए. पौधे सख्त होने पर 25 से 30 सक्रिय जड़ें केले के पौधे में होनी चाहिए.
क्या है टिशू कल्चर ? (What is tissue culture?)
टिशू कल्चर का इस्तेमाल ज्यादातर सजावटी पौधों (Ornamental plants) के लिए किया जाता है. इसकी विधि को सूक्ष्म प्रवर्धन के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इस विधि में पौधों के छोटे हिस्से को तैयार किया जाता है. कई वैज्ञानिकों ने इसे एक बेहतरीन विधि माना है. इसके इस्तेमाल से किसान कम समय में फसल प्राप्त कर अधिक लाभ कमा सकते हैं.
टिशू कल्चर के फायदे (Benefits of tissue culture)
-
टिशू कल्चर कम समय में तेजी से काम करती है.
-
इस कल्चर की मदद से उत्पादित नए पौधों में रोगोंसे मुक्त होते हैं.
-
इस कल्चर की मदद से किसान सालभर अच्छे किस्म के पौधों का उत्पादन कर सकते हैं.
-
टिशू कल्चर से खेती करने पर पहली फसल प्राप्त करने के बाद दूसरी फसल 8-10 माह के अंदर फिर से आ जाती है. इस तरह से किसान अपने खेत से 24-25 माह में केले की दो फसलों से लाभ कमा सकते हैं.
Share your comments