1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Paddy Variety: धान की अनामिका किस्म 140-150 दिन में होगी तैयार, दाना मिलेगा लंबा और मोटा

देश में अभी किसान खरीफ सीजन की सबसे प्रमुख फसल धान की खेती कर रहे हैं. ऐसे में आपको हम धान की अनामिका किस्म के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

अनामिका प्रीतम
Paddy Cultivation
Paddy Cultivation

भारत के विभिन्न पारिस्थितिकी प्रणालियों में धान की खेती करने के लिए 1200 से अधिक उपयुक्त किस्में विमोचित की गई हैं और उनमें से 128 किस्मों में (23 उपरीभूमि, 9 एरोबिक, 45 सिंचित, 2 बोरो, 23 उथली निचली भूमि, 14 अर्ध गहरे जल, 6 गहरा जल, 6 तटीय लवण) एनआरआरआई, कटक (National Rice Research Institute, Cuttack) का योगदान है. इन्हीं में से एक धान की किस्म अनामिका भी है, जिसके बारे में आपको हम इस लेख में बताने जा रहे हैं.

किसान भाईयों को बता दें कि धान की अनामिका किस्म को उपज के मामले में काफी बेहतर बताया जाता है. कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि यह किस्म किसानों को बेहतर और अधिक उपज प्रदान कर सकती है.

धान की किस्म अनामिका के बारे में पूरी जानकारी

धान की किस्म

अनामिका

पारिस्थितिकी तंत्र

उथली निचली भूमि

फसल तैयार होने की अवधि

145-150

दाना का प्रकार

लंबा मोटा

जगह

पश्चिम बंगाल बिहार, ओडिशा और असम

ये भी पढ़ें: जया धान किस्म से मिलेगी प्रति हेक्टेयर 75 क्विंटल पैदावार, जानें इसकी खासियत

रोग और कीटों की प्रतिक्रिया

अर्ध बौना (100-110 सेमी), प्रध्वंस, जीवाणुज पत्ता अंगमारी, आच्छद अंगमारी के प्रति मध्यम प्रतिरोधी

आप राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक की आधिकारिक वेबसाइट https://icar-nrri.in/hi/released-varieties-hindi/ पर जाकर धान की किस्मों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

English Summary: Cultivate anamika variety of paddy, you will get good profit Published on: 05 July 2022, 06:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News