1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Crop Protection: चूहों को बिना मारे खड़ी फसलों का इस तरह करें बचाव

चूहे सबसे ज्यादा खड़ी फसलों को काटते हैं. असीमित प्रजनन क्षमता के कारण इन पर लगाम कसना काफी मुश्किल होता है. एक जोड़ा चूहा एक वर्ष में 800 से लेकर 1200 की संख्या बढ़ा लेता है.

डॉ. अलका जैन
Rat Problems in the Crop
Rat Problems in the Crop

फसलों के तैयार होने के साथ ही खेतों में चूहे बड़ी मात्रा में दिखने लगते हैं, ऐसे में समय रहते कुछ उपाय किये जाने चाहिए. चूहों की संख्या मई-जून माह में सामान्यतया कम होती है, यही  सही समय होता है, यह अभियान सामूहिक रूप में चलाना चाहिए.

चूहे खेत खलिहानो, घरों और गोदामों में अनाज खाने के साथ-साथ ही अपने मलमूत्र से अनाज खराब कर देते हैं और इससे बीमारियां फैलने का खतरा रहता है. एक शोध के अनुसार खेत में खड़ी फसलों को 5 से लेकर 15 प्रतिशत तक का नुकसान चूहे पहुंचाते हैं. 

चूहे सबसे ज्यादा खड़ी फसलों को काटते हैं. असीमित प्रजनन क्षमता के कारण इन पर लगाम कसना काफी मुश्किल होता है. एक जोड़ा चूहा एक वर्ष में 800 से लेकर 1200 की संख्या बढ़ा लेता है.

माना जाता है ये चूहे एक साल में इतने अधिक अनाज का नुकसान करते हैं कि उससे विश्व की आधी आबादी का पेट भरा जा सकता है. इससे अरबों रुपयों का नुकसान प्रतिवर्ष होता है. इसके बाद भी चूहों की आबादी घटाने में सफलता नहीं मिल रही है.

चूहे फसल खराब ना करें इसलिए विभिन्न उपाय किये जाते हैं. बड़ी संख्या में चूहों को नष्ट किया जाता है. अब प्रश्न ये उठता है कि ऐसे कौनसे उपाय अपनाए जा सकते हैं कि चूहों को मारे बिना उन्हें फसल से दूर रखा जा सके-

लाल मिर्च का पाउडर (Red Chilli Powder)

खाने में प्रयोग होने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने के लिए काफी कारगर है. जिन जगहों पर चूहों का आतंक फैला रहता है वहां पर इसका छिड़काव इन्हें भगाने में मददगार साबित होता है. जहां से चूहें ज्यादा आते हैं, वहां पर लालमिर्च का पाउडर डाल दें. इंसानों के बाल से भी चूहे भागते हैं. क्योंकि इसको निगलने से इनकी मौत हो जाती है इसलिए इसके नजदीक आने से ये काफी डरते हैं.

पिपरमेंट स्प्रे (Peppermint Spray)

चूहों को पिपरमेंट की गंध नहीं पसंद होती है. अगर हम खेत  में रुई में पिपरमेंट स्प्रे लगाकर रख दें तो चूहे अपने आप भाग जाएंगे. 

पुदीना का पौधा (Mint Plant)

पुदीने की पौध यदि खेत में कुछ जगह रोप दी जाए तो चूहे आस पास भी नहीं फटकेंगे. पुदीने की महक चूहों को बर्दाश्त नहीं होती है. अगर उनके बिल के बाहर  पुदीने की पत्तियां रख देंगे तो चूहे बिल के बाहर आ जाएंगे और दोबारा खेत का रुख भी नहीं करेंगे.

काली मिर्च (Black Pepper)

अगर आप खेत से चूहों को भगाना चाहते हैं तो उस जगह काली मिर्च के दाने फैला दें, जहां वो छिप जाते हैं. ये तरीका कारगर हो सकता है.

फिटकरी (Alum)

फिटकरी चूहे की  दुश्मन होती  है. फिटकरी के पाउडर का घोल बना लें और बिल के पास छिडकाव कर दें. ये चूहे भगाने का एक  सरल  और प्रभावी उपाय है.

तेजपत्ता (Bay leaf)

तेजपत्ता चूहों को भगाने का अचूक उपाय है. इसकी गंध से चूहे भाग जाते हैं. इसलिए आप चाहे तो घर पर उन जगहों पर तेजपत्ता रख सकते हैं जहां पर चूहा ज्यादा आते हैं.

कपूर (Camphor)

घर में कपूर की गोलियां को पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, इन्हें चूहे भगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हें चूहों के बिल में व आस-पास डाल दें इनकी गंध से चूहों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है और वे बाहर निकल जाते हैं. 

English Summary: Crop Protection: Protect standing crops like this without killing rats Published on: 11 May 2022, 11:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am डॉ. अलका जैन . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News