भारत एक कृषि प्रधान देश है. जहां पर किसान ना सिर्फ खेती पर निर्भर रहता है. बल्कि यह खेती के साथ-साथ कई तरह के अन्य कार्य को भी करता है. किसान अपनी आय में वृद्धि के लिए वाणिज्यिक खेती भी करते है. आज के समय में वाणिज्यिक खेती बहुत तेजी से की जा रही है.
तो आइए जानते है वाणिज्यिक खेती के बारे में विस्तार से....
वाणिज्यिक खेती क्या है? (What is commercial farming?)
वाणिज्यिक खेती (commercial farming) एक प्रकार का कृषि कार्य है, जिसमें किसान अपनी फसल का उत्पादन व्यावसायिक उद्देश्य के लिए करते हैं. जिसे हम व्यापारिक कृषि या वाणिज्यिक खेती कहते है. इस खेत में बड़ी और भारी मशीनों के अलावा अधिक भूमि का इस्तेमाल किया जाता है. इतना हीं नहीं यह खेती करने का एक आधुनिक तरीका भी है. जिसे बड़े पैमाने पर किया जाता है. इस खेती में अधिक भूमि, श्रम और मशीनों का उपयोग किया जाता है. किसान भाइयों के लिए एक्वापोनिक्स खेती व्यावसायिक खेती का सबसे बेहतरीन तरीका है. क्योंकि इस खेती में हम एक ही कृषि प्रणाली में पौधों और मछलियों को आराम से विकसित कर सकते हैं और फिर किसान इसे बाजार में बेचकर एक अच्छा मुनाफा कमा सकता है.
किसानों के लिए किस प्रकार लाभकारी है? (How is it beneficial for farmers?)
वाणिज्यिक खेती करके किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते है. तो वहीँ वाणिज्यिक खेती करने के लिए सरकार की तरफ से भी आर्थिक रूप से सहायता की जाती है, जिससे किसानों को इस खेती को करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.
आपको बता दें कि वाणिज्यिक कृषि दुनिया के अधिकांश देशों में की जाती है. क्योकि इस खेती से देश को तो लाभ प्राप्त होता ही है और साथ ही इससे किसानों को अधिक मुनाफा व खेती करने की ओर प्रेरित होते हैं. वाणिज्यिक खेती में आधुनिक आदानों की उच्च खुराक के द्वारा उत्पादकता को बढ़ाया जाता है. इसमें नकदी फसलों और अनाज को उगाया जाता है. गेहूं व मक्का व्यावसायिक अनाज की खेती की सबसे आम फसलें होती हैं, जिससे किसान अपने खेतों में उगा कर बाजार में बेच सकता है. देखा जाए तो एशिया, यूरोप के किसान इस प्रकार की खेती अधिक करते है. इस खेती में आधुनिक सिंचाई विधियों का इस्तेमाल किया जाता है. किसानों भाइयों को वाणिज्यिक खेती से उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के लिए सही मात्रा में बीज, रासायनिक खाद, कीटनाशक की सही मात्रा और आधुनिक की थोड़ी बहुत जानकारी का होना जरूरी है.
वाणिज्यिक कृषि उत्पादाकों के बेहतरीन रीसाइक्लिंग तत्व विकसित करने में मददगार साबित होता है. इसके अलावा इस खेती को करने से मिट्टी के स्वास्थ्य में कुशलतापूर्वक प्रबंधन करता है.
Share your comments