1. Home
  2. खेती-बाड़ी

चना की खेती कब और कैसे करें? यहां जानें बुवाई से लेकर कटाई तक की सम्पूर्ण जानकारी

देश में रबी के सीजन की शुरुआत होने वाली है और इस सीजन में चना की खेती प्रमुख फसलों में से एक है, इसलिए आज का यह लेख चना की खेती के बारे में है, जिसमें हम चना की खेती से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में डिटेल से जानेंगे तो आइए जानते हैं...

देवेश शर्मा
चने की खेती करने की सम्पूर्ण जानकारी
चने की खेती करने की सम्पूर्ण जानकारी

चना रबी के सीजन की एक प्रमुख फसल है. इसे छोलिया या बंगाल ग्राम के नाम से भी जाना जाता है. दालों की फसलों में इसका एक अहम स्थान है और सब्जी बनाने से लेकर मिठाई बनाने तक इसका सभी में उपयोग किया जाता है.

आपको बता दें कि दुनिया में चना उत्पादन करने के मामले में भारत का सबसे पहला स्थान है और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर आता है. भारत में मध्य प्रदेश, राज्यस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों में इसकी फसल बड़े पैमाने पर की जाती है. इसके अलावा आकार, रंग और रूप के आधार पर चने को दो श्रेणियों में बांटा गया है. जिसमें पहली श्रेणी में देशी या भूरा चना आता है और दूसरे श्रेणी में काबुली या सफेद चना आता है.

चने की खेती करने के लिए उपयुक्त मिट्टी

वैसे चने की खेती हर तरह की मिट्टी में की जाती है, लेकिन इसकी खेती के लिए  रेतली या चिकनी मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. इसकी खेती करने के लिए पानी निकासी वाले खेत होना चाहिए. खारी या नमक वाली ज़मीन इसके लिए अच्छी नहीं होती है. चने की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करन के लिए 5.5 से 7 पी एच वाली मिट्टी अच्छी होती है.

चने की उन्नत किस्में और पैदावार

Gram 1137: यह किस्म मुख्य रुप से पहाड़ी क्षेत्रों के लिए है. इसकी औसतन पैदावार 4.5 क्विंटल प्रति एकड़ होती है और इसके अलावा इस किस्म में वायरस से लड़ने के प्रतिरोधी क्षमता होती है.

PBG 7: यह किस्म मुख्य रुप से पंजाब के लिए है.  यह फली के ऊपर धब्बा रोग, सूखा और जड़ गलन रोग की प्रतिरोधक है. इस किस्म की औसतन पैदावार 8 क्विंटल प्रति एकड़ होती है और लगभग 159 दिनों में पक जाती है.

CSJ 515:  सिंचित इलाकों के लिए यह किस्म एकदम अनुकूल है और इसके दाने छोटे और भूरे रंग के होते हैं और भार 17 ग्राम प्रति 100 बीज होता है. यह किस्म तकरीबन 135 दिनों में पक जाती है और इसकी औसतन पैदावार 7 क्विंटल प्रति एकड़ होती है. 

BG 1053: यह एक काबुली चने की किस्म है और यह 155 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. इसके दाने सफेद रंग के और मोटे होते हैं. इसकी औसतन पैदावार 8 क्विंटल प्रति एकड़ होती है. इनकी खेती पूरे प्रांत के सिंचित इलाकों में की जाती है.

L 552: यह किस्म 2011 में जारी की गई थी और यह किस्म 157 दिनों में पक जाती है और इसकी औसतन पैदावार 7.3 क्विंटल प्रति एकड़ होती है. इसके दाने मोटे होते हैं और इसके 100 दानों का औसतन भार 33.6 ग्राम होता है.

जमीन तैयार करन की विधि

जमीन तैयार करने की बात की जाए तो चने की फसल के लिए ज्यादा समतल खेत की जरूरत नहीं होती है. लेकिन अगर इसे गेहूं या किसी अन्य फसल के साथ मिक्स फसल के तौर पर उगाया जाये तो खेत की अच्छी तरह से जोताई होनी चाहिए.

चने की बुवाई

चने की बुवाई के बारे में बात की जाए, तो कम बारिश वाले क्षेत्र में 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच और सिंचाई वाले क्षेत्रों में 25 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच सिंचाई हो जानी चाहिए. चने की सही समय पर बुवाई करने बेहद जरुरी होता है क्योंकि अगर बुवाई देर से की जाती है तो पौधे का विकास धीमी गति से होता है. चने की बुवाई करते समय बीजों के बीच की दूरी 10 सैं.मी. और पंक्तियों के बीच की दूरी 30-40 सैं.मी. होनी चाहिए और बीज को 10-12.5 से.मी. गहराई में बोना चाहिए.

बुवाई के समय चने के बीज मात्रा

बुवाई के समय चने की बीज की मात्रा का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है. देशी किस्मों के लिए 15-18 किलो बीज प्रति एकड़ डालें और काबुली किस्मों के लिए 37 किलो बीज प्रति एकड़ डालें. अगर चने की बुवाई करने में देरी हो जाती है जैसे 15 नवंबर के बाद अगर बुवाई कर रहे हैं तो 27 किलो बीज प्रति एकड़ डालें और अगर 15 दिसंबर से पहले बुवाई कर रहे हैं तो 36 किलो बीज प्रति एकड़ डालें.

चने में खाद की मात्रा

कम पानी और सिंचित इलाकों वाले क्षेत्र में प्रति एकड़ के हिसाब से 13 किलो यूरिया और 50 किलो सुपर फासफेट डालें. जबकि काबुली चने की किस्मों के लिए बुवाई के समय 13 किलो यूरिया और 100 किलो सुपर फासफेट प्रति एकड़ के हिसाब से डालें.

खरपतवार नियंत्रण

चने में खरपतवार नियंत्रण के लिए पहली गुड़ाई हाथों से 25 से 30 दिन बाद करें और जरुरत  पड़ने पर दूसरी गुड़ाई 60 दिनों के बाद करें. चने में नदीना रोग लगने पर पैंडीमैथालीन 1 लीटर प्रति 200 लीटर पानी में घोलकर बुवाई के 3 दिन बाद एक एकड़ में स्प्रे करें. 

फसल की कटाई

चने की कटाई तब करनी चाहिए जब पौधा सूख जाता है और पत्ते लाल-भूरे दिखते हैं और झड़ने शुरू हो जाते हैं, उस समय पौधा कटाई के लिए तैयार हो जाता है. कटाई करने के बाद फसल को 5-6 दिनों के लिए धूप में सुखाएं ताकि चने के अंदर से नमी खत्म हो सके. 

English Summary: chick pea farming know here how to get more production Published on: 01 October 2022, 10:18 AM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News