1. Home
  2. खेती-बाड़ी

खेत और बगीचे के लिए मिटटी तैयार करने का उत्तम तरीका

किसान के खेत की मिट्टी प्राकृतिक रुप से स्वस्थ हो, तो किसान की फसल के लिए लाभदायक होता है, लेकिन अगर मिट्टी स्वस्थ नहीं है, तो उसको कई तरह से उपजाऊ बनाना पड़ता है

स्वाति राव
Soil Quality
Soil Quality

एक अच्छे बगीचे के लिए अच्छी मिट्टी की जरूरत होती है. अगर आपने अपने खेत या बगीचे में सब्जी की खेती कर रखी है, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही जरुरी है. बता दें कि सब्जियों की अच्छी फसल के लिए खेत में मिटटी की गुणवत्ता (Soil Quality)  बहुत अहम भूमिका निभाती है, इसलिए जब भी सब्जी की खेती करें, तो खेत की मिटटी की गुणवत्ता के साथ – साथ मिटटी का किस तरह उपयोग करें, इस बात पर बहुत दें. तो चलिए जानते हैं कि सब्जी की फसल में मिटटी का किस तरह होनी चाहिए?

रेतीली मिट्टी (Sandy Soil)

यदि आप सब्जी की पौध में रेतीली मिटटी का प्रयोग करते हैं, तो रेतीली मिट्टी पौधों की जड़ों तक भरपूर हवा पहुँचाती है, लेकिन समस्या यह है कि रेतीली  मिट्टी जल्दी से बह जाती है.v नमी और पोषक तत्व दोनों खो देती है. इसलिए रेतीली मिटटी में समय के साथ नियमित रूप से खाद और कटे हुए पत्तों को डालें, तो पौधे की वृधि अच्छी हो सकती है.

चिकनी मिट्टी (Clay soil)

चिकनी मिट्टी रेतीली मिट्टी के विपरीत होती है. यह पौधे में नमी को अच्छी तरह से रखती है-कभी-कभी बहुत अच्छी तरह से मिट्टी के महीन कण आपस में चिपक जाते हैं, लेकिन चिकनी मिटटी के उपयोग से फसल में जल निकासी अच्छे से नहीं हो पाती है, साथ ही चिकनी मिटटी हवा को पौधों की जड़ों तक नहीं पहुंचने देती है. जिससे पौधे में विकास रुक सकता है. यदि आप खेत या बगीचे में चिकनी मिटटी का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए मिट्टी भुरभुरा कर लें  और समय के साथ खाद, कटे हुए पत्ते, पीट काई और जिप्सम जैसे बहुत सारे कार्बनिक पदार्थ को मिटटी में मिला दें.

ये खबर भी पढ़ें:हरी पत्तेदार सब्जियों में फसल प्रबंधन कैसे करें?

दोहरी खुदाई (Double Dig)

अगर आप अपने बगीचे में या खेत में खराब मिटटी का इस्तेमाल कर रहे हैं या मिटटी में गुणवत्ता की कमी है, तो इसके लिए आप खेत की मिटटी को दोहरी खुदाई कर सकते हैं.

 

English Summary: Best way to prepare soil for vegetable garden Published on: 03 March 2022, 06:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News