1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Sugarcane Varieties: गन्ने की इन 5 उन्नत किस्मों की करें खेती, रोग प्रतिरोधक क्षमता और उत्पादन में हैं बेहतर!

Sugarcane Farming: गन्ना भारतीय कृषि का प्रमुख फसल है. उन्नत किस्में 0238, 13235, 0118, 14201 और 16202 अधिक उत्पादन और रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती हैं. किसान सही किस्म का चयन, संतुलित उर्वरक, सिंचाई और फसल प्रबंधन से बेहतर परिणाम पा सकते हैं. ये किस्में कम समय में अधिक उपज देती हैं और कठिन जलवायु में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं.

लोकेश निरवाल
Improved Sugarcane Varieties
गन्ने की उन्नत किस्में, सांकेतिक तस्वीर

गन्ना भारतीय कृषि का एक महत्वपूर्ण फसल है, जो चीनी, गुड़ और अन्य उत्पादों का मुख्य स्रोत है. गन्ना खेती न केवल किसानों के लिए आर्थिक लाभकारी है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाती है. उन्नत किस्मों और तकनीकों के उपयोग से गन्ना उत्पादन में वृद्धि हुई है. इसी क्रम में आज हम गन्ना किसानों/Sugarcane Farmers के लिए गन्ने की उन्नत किस्में 0238, 13235, 0118, 14201 और 16202 किस्म से जुड़ी अधिक जानकारी हम लेकर आए हैं. गन्ने की ये सभी किस्में न केवल ज्यादा उत्पादन देती हैं, बल्कि इनका रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर होता है.

गन्ने कि इन 5 उन्नत किस्मों से अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसानों को कुछ महत्वूपर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि स्थानीय जलवायु और मिट्टी के अनुसार सही किस्म का चुनाव करें. संतुलित उर्वरक और सही सिंचाई तकनीक अपनाएं. इसके अलावा गन्ने की कटाई और समय पर फसल प्रबंधन का ध्यान रखें. नई उन्नत किस्मों को अपनाकर किसान अपनी आय को कई गुना बढ़ा सकते हैं.

गन्ने की टॉप 5 उन्नत किस्में/ Top 5 Improved Varieties of Sugarcane

1. गन्ने की को 0238 किस्म

  • इस किस्म को "कूशा" भी कहा जाता है.
  • यह उच्च चीनी प्रतिशत (12-13%) के साथ बड़ी उपज देती है.
  • इसकी फसल 10-12 महीनों में तैयार हो जाती है.
  • जलवायु परिवर्तन और रोगों के प्रति यह किस्म काफी सहनशील है.

2. गन्ने की 13235 किस्म

  • यह किस्म सूखा-प्रतिरोधी है और कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में भी अच्छा उत्पादन देती है.
  • इसमें कीट और रोगों का खतरा कम होता है.
  • यह किस्म बेहतर चीनी प्रतिशत और अधिक वजन के लिए जानी जाती है.

3. गन्ने की को 0118 किस्म

  • यह मध्यम से ज्यादा उपज देने वाली किस्म है.
  • कम समय में अधिक उत्पादन के लिए यह उपयुक्त है.
  • इसकी फसल रोगों के प्रति प्रतिरोधी होती है.

ये भी पढ़ें: गन्ने की इन पांच किस्मों की खेती कर कमाएं भारी मुनाफा, उत्पादन 34 टन प्रति एकड़

4. गन्ने की 14201 किस्म 

  • यह किस्म जलभराव और अधिक नमी वाले क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करती है.
  • इस किस्म में गन्ने के डंठल मोटे और लंबे होते हैं.
  • चीनी मिलों के लिए यह उच्च चीनी प्रतिशत वाली उपयुक्त किस्म है.

5. गन्ने की 16202 किस्म

  • यह किस्म जल्दी तैयार होने वाली और रोग प्रतिरोधक है.
  • इसकी उपज क्षमता अन्य पारंपरिक किस्मों की तुलना में अधिक है.

गन्ने की इन किस्मों की खेती के फायदे

किसान को कम समय में अधिक उत्पादन प्राप्त होगा. फसल का कीट और रोगों से बचाव होगा. इसके अलावा गन्ने से बनने वाली चीनी की गुणवत्ता में सुधार होगा. गन्ने की ये सभी 5 किस्में कठिन जलवायु में भी बेहतर प्रदर्शन देने में सक्षम है.

English Summary: Best sugarcane varieties for high yield Published on: 10 January 2025, 05:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News